03 जनवरी से ट्रैक पर होगी छपरा-वाराणसी सिटी ट्रेन, देख लें समय-सारिणी
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को अतिरिक्त विशेष ट्रेन का संचलन 03 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक निम्न प्रकार किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलाई जायेगी।
05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी प्रतिदिन छपरा से 03.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 04.03 बजे, बलिया से 4.45 बजे, चिलकहर से 05.17 बजे, रसड़ा से 05.34 बजे, रतनपुरा से 05.52 बजे, इन्दारा से 06.11 बजे, मऊ से 06.30 बजे, दुल्लहपुर से 06.54 बजे, जखनिया से 07.15 बजे, सादात से 07.39 बजे तथा औड़िहार से 08.03 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05112 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी,2021 से अगले आदेश तक चलाई जायेगी । 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 18.55 बजे, सादात से 19.18 बजे, जखनिया से 19.35 बजे, दुल्लहपुर से 19.48 बजे, मऊ से 20.20 बजे, इन्दारा से 20.31 बजे, रतनपुरा से 20.50 बजे, रसड़ा से 21.07 बजे, चिलकहर से 21.23 बजे, बलिया से 22.10 बजे तथा सुरेमनपुर से 23.00 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
12 Dec 2024 19:58:32
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य...
Comments