Cyber Crime : बलिया में साइबर ठगी के शिकार जितेन्द्र को वापस मिला पैसा, आपकों भी ध्यान रखनी होंगी ये बातें
On




नरही थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी जितेन्द्र प्रसाद के साथ 12 अक्टूबर को साइबर ठगी हुई थी। इनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से जालसाजों ने 40,000/- रुपये निकाल लिया था। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने साइबर क्राइम सेल बलिया को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। सेल की बलिया टीम पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा के पर्यवेक्षण में सोमवार को जितेन्द्र प्रसाद के बैंक खाते में सम्पूर्ण धनराशि 40,000/- रुपये वापस करा दिया। खोई खुशी वापस मिलने पर जितेन्द्र व उनके परिजनों ने बलिया पुलिस तथा साइबर क्राइम सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। साइबर सेल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा, आरक्षी अमरनाथ मिश्रा, आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला व आरक्षी प्रशांत कुमार सिंह शामिल रहे।
साइबर ठगी होने पर दर्ज करायें शिकायत
साइबर सेल में तैनात आरक्षी अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि साइबर ठगी वाले रुपयों को वापस पाने के लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखने की जरूरत है। कहा कि साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायत होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 155260 टोल फ्री पर कॉल करें। इसके साथ ही https://www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कराये।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
15 Nov 2025 23:06:00
बलिया : तहसील बैरिया में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर...


Comments