बलिया : टेम्पो-बोलेरो में टक्कर के बाद मची चीख-पुकार, कई घायल ; 6 रेफर
On
रसड़ा, बलिया। अमवां की सती मां मंदिर से महिला श्रद्धालुओं को पूजन-अर्चन कर लौट रहा टेम्पो से बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो चालक समेत 12 महिला श्रद्धालु घायल हो गई। इसमें एक मासूम भी शामिल है। यह हादसा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा गांव के पास मीरा बाबा स्थान के समीप की है।
मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊकुबेर गांव निवासी महिला श्रृद्धालु इंद्रावती देवी (48), उगिया देवी (56), गुड़िया (19), प्रिया (14) पुत्री शिवनारायण, इंद्रावती देवी (46), अनिता (18), दुर्गावती देवी (51), राजमती देवी (32), सागर (5) पुत्र उमेश, पनवा देवी (62) व शनिचरी देवी (64) शुक्रवार को टेम्पो से अमवा के सती मां मंदिर पर दर्शन-पूजन करने गई थी। दोपहर बाद वह लौट रही थी, तभी हादसा हो गया। इसमें उक्त सभी श्रद्धालुओं के साथ टेम्पो चालक हलधरपुर निवासी उपेंद्र (32) भी घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से घायलों को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार कराया गया। वहीं, इंद्रावती, दुर्गावती, प्रिया, उगिया, इंद्रावती व चालक उपेंद्र की हालत चिंताजनक होने पर डाक्टरों ने रेफर कर दिया। जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए मऊ ले गए। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भाग गया।।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments