ऑनलाइन प्रतियोगिता : द्वितीय चरण में बलिया के इन चार शिक्षा क्षेत्रों के बच्चे चयनित
On



बलिया। जनपद स्तरीय ऑनलाइन किल कोरोना प्रतियोगिता के पहले दिन दुबहर, बैरिया, पंदह व नवानगर शिक्षा क्षेत्र के बच्चे दूसरे चरण, यानी सेमीफाइनल के लिए चयनित हुए। प्रतियोगिता के पहले चरण में सोमवार को शिक्षाक्षेत्र बेलहरी, दुबहर, बैरिया, मुरली छपरा, पंदह, रेवती व बेरुआरबारी के छात्र-छात्राएं शामिल थे। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किल कोरोना टीम के साथ सम्बन्धित उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे जुड़े थे। 23 सितम्बर को भी आठ शिक्षाक्षेत्र के बच्चे इसमें भाग लेंगे, जिनका चयन दूसरे चरण के दूसरे चक्र के लिए किया जाएगा।
कोरोना के प्रति जनजागरूकता के लिए जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन कर रहीं टीडी कालेज की प्रोफेसर निशा राघव द्वारा पांच-पांच प्रश्न पूछे गए। साथ ही चार विकल्प देकर सही उत्तर बताने को कहा गया। वीडियो कॉलिंग से जुड़े बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नों का उत्तर देकर सभी को गौरवान्वित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे। बताया कि 24 को होने वाले फाइनल विजेता को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। किल कोरोना टीम की तरफ से मनोज चतुर्वेदी व प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में जनपद के एसआरजी आशुतोष तोमर, संतोष चंद्र तिवारी तथा चित्रलेखा सिंह ने बच्चों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के संयोजक ARP डॉ. शशिभूषण मिश्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
कोरोना के प्रति जनजागरूकता के लिए जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन कर रहीं टीडी कालेज की प्रोफेसर निशा राघव द्वारा पांच-पांच प्रश्न पूछे गए। साथ ही चार विकल्प देकर सही उत्तर बताने को कहा गया। वीडियो कॉलिंग से जुड़े बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नों का उत्तर देकर सभी को गौरवान्वित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे। बताया कि 24 को होने वाले फाइनल विजेता को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। किल कोरोना टीम की तरफ से मनोज चतुर्वेदी व प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में जनपद के एसआरजी आशुतोष तोमर, संतोष चंद्र तिवारी तथा चित्रलेखा सिंह ने बच्चों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के संयोजक ARP डॉ. शशिभूषण मिश्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Oct 2025 06:46:22
Ballia News : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि जिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 90 प्रतिशत या...
Comments