बलिया में शीघ्र होगा बेसिक शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का यह प्रशिक्षण : बीएसए
On
बलिया। आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका (रिमिडीएल टीचिंग प्लान) एवं गणित किट पर आधारित प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापकों व शिक्षा मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण अति शीघ्र प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर किया जाएगा। इंदिरा कन्या जूनियर हाईस्कूल नगर क्षेत्र के प्रांगण में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, डाइट मेंटर्स, एसआरजी व एआरपी तथा केआरपी की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीएसए शिव नारायन सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी अध्यापकों में नयी स्फूर्ति लाएगा। इसका पर्यवेक्षण जनपद स्तर के साथ-साथ सीमेट प्रयागराज तथा राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा ऑन लाईन माध्यम से किया जाएगा। प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए एसआरजी आशुतोष सिंह तोमर ने प्रशिक्षण में अपनायी जाने वाली बारीकियों व इसके ट्रायल सेशन के बारे में अपनायी जाने वाली तकनीकियों को विस्तार से बताया।एसआरजी संतोष चंद्र तिवारी ने एआरपी व शिक्षक संकुल की डेटा प्रगति के आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए बचे हुए लक्ष्य को अतिशीघ्र पूरा करने का आह्वान किया। डायट मेंटर्स द्वारा प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सभी का आह्वान किया कि सभी रिसोर्स पर्सन तैयारी के साथ प्रशिक्षण प्रारम्भ करें एवं तकनीकी सहयोग के लिए अपने ऑपरेटर्स को निर्देशित कर सकुशल समपन्न करे। प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र में 25 से 30 शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। जिला समन्वयक प्रशिक्षण नुरुल हुदा ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के समय सारणी व संसाधन का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में इसका पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा। कार्यशाला का संचालन संयुक्त रूप से अब्दुल अव्वल व डॉ शशि भूषण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद चौरसिया, अवधेश राय, निर्भय नारायण सिंह, नरेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश दुबे, वंशीधर श्रीवास्तव, लालजी शर्मा, हेमंत मिश्र व जनपद के समस्त एसआरजी व एआरपी की उपस्थिति रही।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments