बलिया में Road Accident : एक व्यक्ति की मौत, सड़क पर उतरे ग्रामीण
On
बैरिया, बलिया। बैरिया-रेवती मार्ग पर स्थित गंगा पांडेय के टोला में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की मौत बुलेट की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद चालक बुलेट छोड़कर फरार हो गया।
रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गांव निवासी बरमेश्वर पांडेय (70) शुक्रवार की सुबह बैरिया रेवती मार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच, तेज रफ्तार बुलेट ने उन्हें चपेट में ले लिया। चालक अपनी बुलेट छोड़कर भाग निकला। वहीं, सड़क पर गिरकर बरमेश्वर पांडे को तड़फड़ाता देख स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही गंगा पांडे के टोला के आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर बैरिया रेवती मार्ग जाम कर दिए। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंचे रेवती थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडे ने धरनारत मून छपरा के प्रधान विजय शंकर पांडे, शेखर पांडे, सरोज वर्मा बैकुंठ पांडे, अविनाश वर्मा आदि लोगों से बात की। आक्रोशित ग्रामीण बुलेट चालक पर कार्यवाही तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी फोन पर आंदोलित लोगों से बात की। रेवती थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लगभग 2 घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments