बलिया : डेंगू से बचाव को सीडीओ ने किया जागरूक, रोजगार सेवक पर एक्शन

बलिया : डेंगू से बचाव को सीडीओ ने किया जागरूक, रोजगार सेवक पर एक्शन


बलिया: मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा शनिवार को मनियर ब्लॉक के जिगिरसड़ गांव में पहुंचे। वहां पंचायत भवन पर बैठक कर गांव में चल रहे विकास कार्य व योजनाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दिन कोई कार्य नहीं मिलने पर रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश बीडीओ को दिए। इस दौरान मौजूद ग्रामवासियों संग बातचीत कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही डेंगू से बचाव के लिए ग्रामीणों को सजग रहने पर विशेष बल दिया।
सीडीओ श्री वर्मा ने कहा कि वरसात का मौसम होने के नाते स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक है। फिलहाल सबसे जरूरी है साफ-सफाई व मच्छरों से बचाव। ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। अपने आसपास जलजमाव नहीं होने दें और सफाई का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अगर अभी भी पात्र छूट गए हों तो उनको लाभान्वित किया जाए। ग्रामीणों को भी योजनाओं के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया।  

गो-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

सीडीओ प्रवीण वर्मा ने शनिवार को जिगिरसड़ में संचालित गो-आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि पशुओं के लिए हरा चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। सभी पशुओं का हमेशा ख्याल रखा जाए। साफ-सफाई बनी रहे। वर्मी कम्पोस्ट पिट का पिलर क्रेक होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि ब्लॉक के जेई इसे देखकर रिपोर्ट दें, ताकि जिम्मेदार पर कार्रवाई हो सके। सीवीओ को निर्देश दिए कि नाली के ऊपर लोहे की जाली लगवाने के इस्टीमेट बनवाकर प्रस्तुत करें। पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि निकल रही खाद की विक्री भी सुनिश्चित कराई जाए। यह गौशाला का संचालन व किसान की खेती दोनों के लिहाज से लाभदायक होगा। निरीक्षण के दौरान सीवीओ डॉ अशोक मिश्र भी साथ थे।


निर्माणाधीन राजकीय पालीटेक्निक की देखी गुणवत्ता

सीडीओ ने जिगिरसड़ में बन रहे राजकीय पॉलिटेक्निक महिला छात्रावास के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने चारों तरफ भ्रमण कर उनकी गुणवत्ता को परखा। ऊपर छत में जगह-जगह हल्के गड्ढे मिलने व नवनिर्मित पानी टँकी में रिसाव को देख नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिया कि इसको ठीक करा लिया जाए। जंगल व रोशनदान में जाली लगाने को कहा। प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी कार्यदायी संस्था के अधिकारी से ली। स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रहे। अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए।

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड