नवागत एसपी की हनक : बलिया पुलिस ने बरामद की चोरी की 12 बाइकें
On
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में रविवार की रात्रि कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 02 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटर साइकिलें बरामद की।
कोतवाली के उनि अतुल कुमार मिश्रा व रोहन राकेश सिंह मय हमराह थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटना के अनावरण के सम्बन्ध में भ्रमणशील थे, तभी मुखबिरी सूचना मिली कि 03 व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल के साथ धरीक्षण बाबा के पास बने खण्डहर वाले मकान में लगभग एक दर्जन चोरी की मोटर साइकिल के साथ मौजूद हैं। ये बाइकों को बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में हैं। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गयी। खण्डहर के अन्दर रखी 12 मोटर साइकिलें खड़ी थी। पुलिस को देखकर 03 व्यक्ति तेजी से भागने लगे, जिसमें से 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, लेकिन एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्तियों में विकास यादव पुत्र राज बिहारी यादव तथा दूसरे व्यक्ति ने चितरंजन पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय (निवासी नियाजीपुर लालसिंह का डेरा थाना सेमरी जनपद बक्सर बिहार) बताया। दोनों ने बताया कि ये सभी मोटर साइकिलें चोरी की हैं, जिसे भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करके नम्बर प्लेट बदल कर यहां एकत्र किये थे। कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।
बरामदगी का विवरण
(1)- हीरो ग्लैमर नं. UP-60 Z 4994
(2)- स्प्लेण्डर प्लस UP-54 E-4570
(3)- स्प्लेण्डर प्रो UP-60 X 4896
(4)- हिरो ग्लैमर UP-60 Z 6460
(5)- हिरो ग्लैमर UP-60 X-3043
(6)- पैसन प्रो UP-67 L-1299
(7)- सुपर स्प्लेण्डर UP-60 X-5054
(8)- सुपर स्प्लेण्डर UP-60 F-3151
(9)- स्प्लेण्डर प्लस UP-60 C-7935
(10)- पैशन प्रो BR-03 H-4156
(11)- हीरो होण्डा UP-14 3290 (अस्पष्ट नम्बर)
(12)- अपाची RTR160 नं0 BR-03 R-3908
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments