बलिया DM ने ठेकेदार-इंजीनियर को दिया अल्टीमेटम
On
बलिया। जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए सीएमओ आवास के पास बनाए जा रहे बड़े नाले का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने किया। एकाध कमियां मिलने पर सख्त चेतावनी दी कि अगर गुणवत्ता में कोई कमी हुई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए सिंचाई विभाग को भी साथ ले गए थे। सड़क का पानी निकलने के लिए चार इंच का पाइप लगे होने पर कहा कि कम से कम एक फ़ीट की जगह छोड़ी जाए, ताकि आसानी से पानी निकल सके।
नपा के जेई द्वारा अब तक कार्य का मौका-मुआयना नहीं करने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव को निर्देश दिया कि जेई का जवाबतलब करें कि आखिर अब तक निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर क्यों नहीं रखी गई। हर पांच दिन पर कार्य का निरीक्षण करते रहने को कहा। कार्य पूरा होने की समयसीमा के बारे में नगरपालिका के इंजीनियर से पूछताछ की तो बताया गया कि 15 दिन में पूरा हो जाएगा। डीएम श्री शाही ने कहा कि किसी भी हाल में मई तक इस नाले को कुंवर सिंह चौराहे तक तथा वहां से एनसीसी तिराहे तक के नाले को भी बना लेना है।
कम दूरी में ही काम होने पर हुए नाराज
निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के जेई ने बताया कि एक करोड़ 78 लाख की लागत से 500 मीटर से अधिक की लंबाई में नाला बनाया जाना था, लेकिन गहराई बढ़ने की वजह से 372 मीटर कार्य ही हो रहा है। इस तरह कटहल नाला तक नाला नहीं बन पाने की स्थिति देख जिलाधिकारी नाराज हुए। उन्होंने जेई से पूछा कि आखिर किस मानक पर बीच से कार्य लगाया गया। नाले के किसी एक छोर के अंतिम पॉइंट तक तो निर्माण अनिवार्य रूप से पूरा करना चाहिए था। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कटहल नाला तक नाले का निर्माण हर हाल में पूरा कराना है। इसके बाद तिखमपुर में सड़क किनारे बन रही नाली का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
सुरहा ताल पंप कैनाल का किया निरीक्षण
सिंचाई के समय को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को सुरहा ताल पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। वहां लगे चार पंपों को बारी-बारी से चलवाकर देखा कि सब दुरुस्त है या नहीं। इस दौरान कैनाल से ताल के बीच तक के चौड़े नाले का भ्रमण किया और जलकुम्भी होने पर कहा कि इसे जल्द साफ करा लिया जाए।
दरअसल, मण्डलायुक्त की बैठक में इसी कैनाल के संचालन में बिजली से जुड़ी समस्या आने की बात उठी थी। जिलाधिकारी ने इसके बारे में भी जानकारी ली। बिजली ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से जुड़ी वहां की समस्या के बावत मौके से ही एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments