बलिया : ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस में उमड़ा सैलाब, पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

बलिया : ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस में उमड़ा सैलाब, पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

सुखपुरा की श्रुति व तिखमपुर की मुस्कान रही विजयी

यह भी पढ़े Ballia News : यूजीसी नेट में शिक्षक पुत्र संकल्प को मिली सफलता

बलिया। नगर से सटे मिड्ढा गांव में रविवार को ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस स्व. केदार साहू के दरवाजे से निकलकर बाजार और कारखाना होते हुए गिरवर दास बाबा की कुटी स्थित महावीर मंदिर, फिर गांव का भ्रमण करते हुए काली मंदिर स्थित अखाड़े पर पहुंचा।

यह भी पढ़े शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की भी दे रहा बलिया का यह स्कूल

वहां जनपद के अलावा गैर जनपद के पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दाव-पेंच दिखाया। विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व गांव के समाजसेवी कामता सिंह ने हनुमान जी का पट खोल कर पूजन अर्चन किया।


प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस इस वर्ष भी निकाला गया, जो मुख्य मार्ग होते हुए बाजार पहुंचा। इसके बाद कारखाना होते हुए गिरवरदास बाबा की कुटी पर पहुंचा, जहां हनुमान मंदिर पर पूजन-अर्चन किया गया। वहां से जुलूस उठकर कारखाना, बाजार स्थित शिव मंदिर होते हुए गांव का भ्रमण कर गोरथाना के पोखरा पहुंचा। जहां शिव मंदिर पर पूजन-अर्चन करने के बाद जुलूस गांव के पूरब स्थित मां काली मंदिर पर स्थित अखाड़े पर पहुंचा। 

वहां पूजन-अर्चन के बाद अखाड़े का शुभारंभ किया गया। जनपद के अलावा गैर जनपद से पधारे पहलवानों ने अपने दाव से विरोधियों को धूल चटाया। इस दौरान सुखपुरा मिनी स्टेडियम से आई श्रुति गुप्ता और बलिया स्टेडियम से आई मुस्कान गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटकनी देकर विजई रही।

वही श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव का जयघोष किया गया। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ ही बैंड बाजा ने भी जुलूस की शोभा बढ़ाई। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर फेफना पुलिस तैनात रही। 


इस मौके पर प्रधान सोनू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेन्द्र सिंह, समाजसेवी जयनारायण सिंह उर्फ चुन्नू, ऋषि सिंह, शशिभान सिंह, सुरेंद्र चौरसिया, मगरू ठाकुर, सुधीर गुप्ता, भोला गोंड, नारायण गुप्ता, लक्ष्मण, अनिल चौरसिया, मगरू ठाकुर, सुनिल वर्मा, पिंटू, राजा वर्मा, जितेन्द्र, रामू गोंड, देवव्रत, रंजीत गोड़, ब्रजेश, भुल्लू गोड़, दिलीप गुप्ता, अजय पासवान, बृजेश वर्मा, गुंजन, लवकुश, मकरध्वज ठाकुर, राकेश सिंह, राजकुमार सिंह  समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Video : बुलेट की साइलेंसर से निकल रही थी ऐसी आवाज, बलिया पुलिस ने किया सीज Video : बुलेट की साइलेंसर से निकल रही थी ऐसी आवाज, बलिया पुलिस ने किया सीज
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा...
गर्मी की छुट्टियों में भी खुलेंगे स्कूल, वजह जानकर आप भी करेंगे सरकार की तारीफ
Ballia News : महिला की हत्या मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन भाईयों को उम्र कैद
ARP के रूप में कार्यरत शिक्षकों के मामले में हस्तक्षेप से कोर्ट का इनकार, सहायक अध्यापकों की याचिकाएं खारिज
26 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
भाजपा नेता को इंजेक्शन देकर मारने वाले 6 बदमाश अरेस्ट, यहां जानें पूरा मामला
Ballia News : यूपी-बिहार सीमा पर फसल कटाई को लेकर मारपीट, बलिया के 6 किसानों समेत 10 घायल