लल्लन पांडेय हत्याकांड : गांव में सन्नाटा, बलिया पुलिस ने गठित की टीमें

लल्लन पांडेय हत्याकांड : गांव में सन्नाटा, बलिया पुलिस ने गठित की टीमें


हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के समरथपाह निवासी कोटेदार लल्लन पांडेय (50) पुत्र राम चन्द्र पाण्डेय की हत्या बदमाशों ने सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा पचेव देवी मन्दिर के समीप गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरा इलाका दहल गया है। मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, मृतक के भाई वीरेंद्र पांडेय ने सहतवार थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
बता दें कि समरथपाह गांव निवासी कोटेदार लल्लन पांडेय (50) गुरुवार की रात गांव के प्रधान मुकेश चौधरी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। वे सहतवार थाना क्षेत्र के पचेवदेवी मंदिर के पास ही पहुंचे थे, तभी नीले रंग की बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी रोककर कोटेदार के सिर व पेट में गोली मार दी। लल्लन पाण्डेय को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्या कांड के बारे में सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी है। वहीं, थाना प्रभारी हल्दी काली शंकर तिवारी गांव के सचिव व उनके दोस्तों के बारे में भी जांच कर रहे है। वहीं उसके पिता राम चन्द्र पाण्डेय, मृतक की पत्नी ममता पांडेय, पुत्री प्रियंका, शिल्पी, पुत्र मुनेन्द्र, रोहित और शादी शुदा लड़की सुमन का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना स्थल पर रात ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ ब्रजेश त्रिपाठी संग सहतवार, हल्दी सहित रेवती, बांसडीह पुलिस मौके पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि घटना का खुलासा जल्द किया जाय। इसके लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है।

आतीश उपाध्याय

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड