बलिया के परिषदीय बच्चों ने संतकबीर नगर में मनवाया प्रतिभा का लोहा, खूब मिल रही बधाई
बलिया। योगा फेडरेशन ऑफ इण्डिया व उप्र योग एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम पूर्वी जोन उप्र ऑनलाइन योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2020 में दमदार प्रदर्शन पर 24 अक्टूबर को सन्त कबीर समाधि स्थल मगहर, सन्त कबीर नगर में पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मण्डलों के चैम्पियन प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
यह चैम्पियनशिप 21 अक्टूबर से ही संचालित हो रही है। इसके अन्तर्गत दूसरे दिन 8-10 आयु वर्ग में कृतिका और विशाल पटेल, 10-12 आयु वर्ग में निशान्त पटेल और अंकिता पटेल, जबकि 12-14 आयु वर्ग में अञ्जलि राजभर, कुमारी अर्चना, पूजा ठाकुर, विकेश पासवान, रवि पासवान, गुड्डू पासवान व सुजल रावत ने प्रतिभाग किया। इस कड़ी में आजमगढ़ मण्डल का प्रतिनिधित्व बलिया जनपद से परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया। इस दौरान विद्यालय के छः बच्चों क्रमशः रवि पासवान, सुजल रावत, विशाल पटेल, कृतिका राजभर, अंकिता पटेल व कुमारी अर्चना को पदक व ऑफिशियल प्रमाण पत्र, जबकि आठ बच्चों को योगा फेडरेशन ऑफ इण्डिया के महासचिव यश पराशर ने प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही बच्चों के योग प्रशिक्षक/शिक्षक शंकर कुमार रावत के कार्यों को देखकर इन्हें अंगवस्त्रम सम्मानित किया गया। समस्त पुरस्कृत व सम्मानित बच्चों ने वाराणसी में होने वाले आगामी राज्य स्तरीय योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के फाइनल राउण्ड के लिए भी क्वालिफाई है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां का दबदबा
पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां, गड़वार, बलिया के बच्चे पूर्व में भी ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर, यूपी टैलेन्ट हण्ट लखनऊ और प्रयागराज में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। बच्चों, विद्यालय व बेसिक बलिया के इस सफलता में खण्ड शिक्षा अधिकारी गड़वार सुनील कुमार, उप्र योग एसोसिएशन के मण्डल प्रभारी शिवानन्द शाह, चेयरमैन श्रीमती रीता सिंह, अध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला सचिव अरूणेन्द्र सिंह जी, मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह सहित एआरपी शाहिद परवेज, संकुल प्रमुख प्रेम नारायण वर्मा व प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार व बब्लू रावत का विशेष योगदान रहा।
Comments