बलिया में बेसिक शिक्षक उछालेंगे बल्ला, लगायेंगे दौड़ और...

बलिया में बेसिक शिक्षक उछालेंगे बल्ला, लगायेंगे दौड़ और...


बलिया। कोविड-19 की 'जकड़न' से मुक्त होते ही शिक्षा और शैक्षणिक गतिविधियां 'करवट' बदलने लगी है। नई ऊर्जा के साथ बेसिक शिक्षा को गति देने के लिए बीएसए बलिया शिव नारायण सिंह व जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने एक नवीन पहल शुरू की है, जो शिक्षकों को उर्जा प्रदान करेगी। इसकी तैयारी बैठक गुरुवार को बेसिक शिक्षा परिषद के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में हुई, जिसमें बेसिक शिक्षकों की खेलकूद व शैक्षणिक प्रतियोगिता मार्च के प्रथम सप्ताह में कराने का निर्णय लिया गया। इसकी सम्भावित तिथि 01 मार्च से 10 मार्च तक निर्धारित की गयी है। 


जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने  उपस्थित सदस्यों को कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डाला, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने प्रतियोगिता के निमित्त आवश्यक सुझाव दिया। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाकर प्रदेश के समक्ष एक नजीर रखने की बात कही। अध्यक्षतीय सम्बोधन में बीएसए शिवनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों की इस प्रतियोगिता की कार्ययोजना को आप सभी मूर्त रूप दें व कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनायें। बैठक में डीसी नुरूल हुद्दा, अजय सिंह, निर्भय नारायण सिंह, अजय सिंह, नीरज राय, अजीत सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, अजय सिंह, प्रमोद चन्द्र तिवारी, अवनीश कुमार पाण्डेय, अखिलेश सिंह, रणजीत सिंह, शक्ति मिश्रा, कमलेश सिंह, अजय कुमार सिंह, मंजीत कुमार, नीतू सिंह, कनक चक्रधर, वसुन्धरा राय, रंजना पाण्डेय, राजेश दूबे, अमृत सिंह, मन्जीत कुमार, पंकज दूबे, चन्द्रभानु सिंह, कुलभूषण त्रिपाठी, सोनू यादव, अनिल कन्नौजिया, अरविन्द यादव आदि ने अपनी प्रतिबद्धता तय की। कहा कि बलिया की धरती ने हमेशा दिशा देने का काम किया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश की शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।संचालन जिला स्काउट मास्टर अरविन्द सिंह ने किया। 

प्रतियोगिता में होंगे ये इवेंट

बेसिक शिक्षकों की इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 100 गुणा 4 व 400 गुणा 4 रिले दौड़, लम्बी कूद, गोला प्रक्षेप, चक्का फेंक के अलावा बैडमिंटन, शतरंज, योगा, रस्सा कस्सी, वाॅलीबाल, फुटबाल व क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा
रंगोली, पोस्टर सम्वाद व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी शिक्षा क्षेत्रों से प्रतिभागियों की सूची स्पोर्टस काम्पलेक्स में 25 फरवरी तक जमा करनी होगी। प्रतियोगिता का कैलेण्डर शीघ्र जारी किया जाएगा। 

सेवानिवृत शिक्षकों की होगी पदचाल प्रतियोगिता

सेवानिवृत बेसिक शिक्षकों को मुख्यधारा से जोड़ने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेवानिवृत पुरूष एवं महिला शिक्षकों की पदचाल व 100 मीटर दौड़ दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदेश में अपने तरह का पहला आयोजन होगा। इस निर्णय की सराहना सेवानिवृत शिक्षक संघ के संरक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने की। 

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड