पंचायत चुनाव : बलिया की इस तहसील में तैयारी तेज, खर्च की सीमा तय

पंचायत चुनाव : बलिया की इस तहसील में तैयारी तेज, खर्च की सीमा तय


बैरिया, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। चुनाव में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों के पद के प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा निर्धारित कर दी गई है। इसके तहत ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार को अधिकतम 75 हजार तथा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी 1.50 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मी बढ़ गई है। उम्मीदवार चुनाव को लेकर तैयारी में लगे हैं। पंचास्थानि चुनाव कार्यालय तथा ब्लाक कार्यालयों में भी चुनाव को लेकर कार्य तेज हो गए हैं। सूची तैयार करने के लिए मतदाताओं के नाम कंप्यूटर में फीड किए जा रहे हैं। वहीं, जमानत राशि तथा खर्च की सीमा तय कर दी गई है। इसके मद्देनजर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य तीन-तीन तथा जमानत की धनराशि दो-दो हजार रुपये निर्धारित की गई है। इस पद के उम्मीदवार अधिकतम 75 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य डेढ़ सौ रुपये, जमानत की धनराशि पांच सौ रुपये तथा खर्च की अधिकतम सीमा दस हजार रुपये तय की गई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य पांच सौ रुपये तथा जमानत राशि चार हजार रुपये तय की गई है, जबकि खर्च की अधिकतम सीमा एक लाख पचास हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक ने बताया कि चुनाव से सम्बधित तैयारी चल रही है। पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराया जायेगा।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ।...
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश