बलिया : फिर भी पार उतर जा रही अवैध दारू की खेप
On



दुबहर, बलिया। शिवरामपुर घाट पर बने जनेश्वर मिश्रा सेतु से अवैध तस्करी का धंधा पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस के 24 घंटा पहरे के बाद भी लग्जरी वाहनों से दारू की अवैध खेप उप्र से बिहार दनादन भेजी जा रही है, जिसका किसी को कानों कान भनक तक नहीं लग रहा है। इस व्यवसाय में लगे जनपद के कुछ लोगों की चांदी खूब कट रही है। सवाल यह उठता है कि जब पुलिस का पहरा 24 घंटा जनेश्वर मिश्रा सेतु पर इस पार भी और उस पार भी है तो रात के अंधेरे में अवैध दारू की खेप कैसे पहुंच रही है। क्षेत्र के लोगों ने इस अवैध धंधे को बंद कराने की मांग की है।
पिंकू सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Jul 2025 23:33:58
बैरिया, बलिया : सीजेएम बलिया के आदेश पर बैरिया पुलिस ने क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी जगदेवा...
Comments