बलिया पुलिस को मिली सफलता, तीन तस्कर गिरफ्तार
On
हल्दी, बलिया। मंगलवार की देर शाम हल्दी पुलिस ने भरसौता पेट्रोल पम्प के समीप एक पिकप पर लदे पांच गोवंश के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता व गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हल्दी थाने के उपनिरीक्षक कालीशंकर तिवारी अपने हमराहियों के साथ एनएच 31 पर गस्त लगा रहे थे। भरसौता पेट्रोल पम्प के सामने बलिया की ओर से आ रही पिकप (UP 60 AT 6897) को रोक कर पुलिस ने जांच किया तो स्थिति भयावह थी। पांच बछड़े ठूंस-ठूंस कर लादे गए थे। पूछताछ में तीनो ने अपना नाम क्रमशः हिरामन कुमार कपाड़िया पुत्र स्व. केशव कपाड़िया व हरेराम कपाड़िया पुत्र स्व. रामआसरे कपाड़िया (निवासीगण ग्राम जगदीशपुर, सुखपुरा) तथा मुहम्मद सलाम पुत्र मुजफ्फर हसन (निवासी ग्राम बरेहता, थाना सहियारा, जिला सीतामढ़ी, बिहार) बताया। आरोपियों की माने तो ये लोग काफी दिनों से इस धंधे में लगे थे। इसी के मुनाफे से पिकप भी खरीदी गई थी। पिकप को सीज कर दिया गया।पुलिस टीम में का. प्रवेश चौहान, राजीव मिश्र व हेका रामसिंह रहे।
आतीश उपाध्याय
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments