बलिया : मतदाता जागरूकता अभियान शुरू, हेल्पडेस्क की स्थापना भी
On
बलिया। स्वीप योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्य योजना के अनुसार गुरुवार को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कालेज के डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्यों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओपी सिंह, मुख्य अतिथि डॉ इफ्तिखार खान एवं नेहरु युवा केंद्र के समन्वयक अतुल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जागरूकता सत्र में डॉ इफ्तिखार खान ने क्लब के सदस्यों को मतदाता सूची से लेकर मतदान करने तक की प्रक्रिया पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। अतुल शर्मा ने कहा कि मतदान आपका अधिकार है। इसका प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ साहेब दुबे ने युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ रामनरेश यादव एवं शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष डॉ ब्रजेश सिंह ने युवाओं से अपील किया कि लोकतंत्र को मजबूत करने में वे अपनी भूमिका का निर्वहन करें। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका शिवानी मिश्र ने कविता पाठ के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय परिसर में एक मतदाता हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी, जिसका उद्घाटन स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार द्वारा किया गया। यह हेल्पडेस्क मतदाता की समस्याओं के निदान का कार्य करेगा। डॉ विवेक सिंह को इसका इन्चार्ज बनाया गया है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मतदाता साक्षरता क्लब के संयोजक एवं सदस्यों ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता फोरम के नोडल अधिकारी डॉ मुनेन्द्र पाल ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापन किया। संचालन स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments