STF संग बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया रंजीत

STF संग बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया रंजीत


बलिया। रेवती पुलिस व एसटीएफ वाराणसी की संयुक्त टीम ने पिकप लूटकांड में वांछित 25 हजारी रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर (निवासी भटवलिया, रेवती) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, चोरी की बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया गया है। रेवती पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।

बता दें कि 28 फरवरी 2021 को रेवती थाना क्षेत्र के कोलनाला क्रासिंग के पास चालक को गोली मार कर पिकप लूट ली गयी थी। पुलिस ने धारा 394/411, 307/120बी व 60/63 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी थी। घटना में वांछित रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर की गिरफ्तारी पर एसपी डॉ. विपिन ताडा ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। रेवती के प्रनि यादवेन्द्र पाण्डेय मय फोर्स व एसटीएफ वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम ने रंजीत कुंवर को गिरफ्तार कर लिया। 

कब्जे से बरामद मोटर साइकिल नं. यूपी 60 पी 6246 व असलहे के बारे में रंजीत कागजात नहीं दिखा सका। बताया कि ये गाड़ी चोरी की है। चुराया कहा से था, मुझे याद नहीं है। बरामद बाइक स्प्लेण्डर प्रो है, जिस पर लिखा नं. फर्जी है। इसका असली नं. यूपी-60 डब्ल्यू 9520 है। रंजीत ने बताया कि वह अपने साथियों विशाल, धीरज व कृष्णा के साथ मिलकर 28 फरवरी 2021 को कोलनाला क्रासिंग के पास चालक को गोली मार कर लूट लिया था। शराब लदी पिकप गाड़ी को ठिकाने लगाने बिहार जाते वक्त मेरे साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। पुलिस ने धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.प्रनि यादवेन्द्र पाण्डेय थाना रेवती बलिया।
2.निरीक्षक अनिल कुमार सिंह प्रभारी STF वाराणसी।
3.उनि अजय यादव थाना रेवती बलिया।
4.हेड कां. अरविन्द पाठक STF टीम वाराणसी।
5.हेड कां. बैजनाथ  STF टीम वाराणसी
6.हेड कां. साहबुद्दीन अंसारी STF टीम  वाराणसी।
7.कां. अजय जायसवाल STF टीम वाराणसी।
8.हेड कां. चालक राजमणि यादव STF टीम वाराणसी।
9.कां. जितेन्द्र यादव थाना रेवती बलिया ।
10.कां. अरविन्द कुमार थाना रेवती बलिया।
11.का. चालक विपिन सिंह थाना रेवती बलिया।

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड