बलिया : भाजपा विधायक के बयान को शिक्षक नेता ने बताया हस्यास्पद, कही ये बात
On
बलिया। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा शिक्षकों के प्रति दिये गये बयान को बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने गैर जिम्मेदराना बयान बताया है। एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि विधायक जी, विधायक से पहले एक शिक्षक भी हैं और शिक्षक के लिये समाज को दिग्भ्रमित करने वाली बात करना शोभा नहीं देता।
शिक्षक नेता ने कहा कि आज जहां प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प व शैक्षणिक गुणवत्ता का उन्नमुक्त स्वर से श्रेय लिया जा रहा है, वहीं उन्हीं के सम्मानित विधायक द्वारा इस तरह का बयान हस्यास्पद है। डॉ. चौबे ने सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को कर्मठ और संघर्षशील बताते हुए कहा कि सरकारी अध्यापकों को शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। उन्होंने कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि जब-जब राष्ट्र में कोई आपदा आती है शिक्षक समुदाय अगले पायदान पर खड़ा होकर राष्ट्र की सेवा करता है। सही मायने में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होता है, जो समय-समय पर राष्ट्र को नई दिशा और दशा दिया है। वहीं निजी क्षेत्र का एक मात्र उद्देश्य धनार्जन होता है। सरकारी विद्यालयों में ही राष्ट्रीय, नैतिक व सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ अन्तर्निहित सर्वोत्तम शक्तियों का चतुर्दिक वाह्य प्रकाशन होता है, जबकि प्राइवेट विद्यालयों के मूल में केवल और केवल व्यवसाय होता है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments