जश्न मना रही सरकार, त्राहि-त्राहि कर रहा यूपी : मनोज सिंह

जश्न मना रही सरकार, त्राहि-त्राहि कर रहा यूपी : मनोज सिंह


बैरिया, बलिया। सपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने जनहित के सभी मुद्दों पर प्रदेश सरकार को विफल बताया है। सरकार द्वारा चार वर्ष शानदार के नाम पर जश्न मनाने पर सपा नेता ने चुटकी ली। कहा कि प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और सरकार जश्न मना रही है। 
शुक्रवार को बैरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने बैरिया विधानसभा की समस्याओं की तरफ पत्रकारों का ध्यान अपेक्षित किया। कहा कि यह हाल अकेले बैरिया विधानसभा क्षेत्र का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में यही स्थिति है। सड़क, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा सब कुछ बदहाल है। मुख्यमंत्री सपा सरकार द्वारा स्वीकृत कराए गए कार्यों का फीता काटकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन इस प्रदेश की जनता सब कुछ जानती है। सही समय पर इसका जवाब इन लोगों को मिल जाएगा। मनोज सिंह ने सोनबरसा में 100 बेड के अस्पताल की चर्चा करते हुए कहा कि पैसे के अभाव में अस्पताल का निर्माण कार्य ठप है। भाजपा के जनप्रतिनिधि अपने ही सरकार में अस्पताल बनाने के लिए पैसा रिलीज नहीं करा पा रहे हैं। एनएच 31 के निर्माण में मानक का उल्लंघन और काफी धीमी गति से कार्य होने के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए मनोज सिंह ने कहा कि लगता है, इस मामले को उच्च न्यायालय में ही ले जाना पड़ेगा। पूरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क पर उड़ने वाले धूल के गुबार से लोग परेशान हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों को या दिखाई नहीं देता बिजली की स्थिति बदहाल है। हाईटेंशन के तार टूटने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके भाजपा सरकार एचटी के तारों को बदलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बलिया जनपद से 28 किलोमीटर दूर ही समाप्त हो जा रहा है। बिहार में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जा रहा है, किंतु बलिया के रास्ते माझी घाट तक उसे लाने में यहां के जनप्रतिनिधि बुरी तरह विफल है। सुरेमनपुर दियराचंल  में विकास कार्य बाधित होने आए दिन आग लगी की घटनाएं होने सहित बैरिया विधानसभा की तमाम समस्याओ को रेखांकित करते हुए कहा कि 2022 में फिर सपा की सरकार बनेगी।और हमारी सरकार पुनः प्रदेश के विकास को गति देगी। उन्होंने शिवपुर घाट पर बनने वाले पुल के निर्माण कार्य में भी देरी पर चिंता जताते हुए कहा कि जिस जिले में भाजपा के पांच सांसद और पांच विधायक मंत्री हो वहां का विकास ठप्प हो या कैसी विडंबना है। उन्होंने कहा कि सही मायने में भाजपा सरकार को आम लोगों के समस्याओं से कुछ भी लेना देना नहीं है। केवल जाति धर्म का नारा देकर लोगों के बीच में विभेद पैदा करके शासन करना है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ।...
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश