बलिया : बीसी सखियों को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने दिया यह सुझाव
On
बलिया। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान जीराबस्ती में बीसी सखी प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति बलिया के न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने सम्बोधित किया। उन्होंने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, स्पॉन्सरशिप योजना के साथ ही न्याय पीठ बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण का कार्य कैसे करती है, इस पर जानकारी दी।
महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, ड्रॉपआउट बच्चियों, वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र के संबंध पर प्रकाश डाला। वहीं, आरसैटी के निर्देशक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नव चयनित बीसी सखी प्रशिक्षण उपरांत घर पर जाकर बैंक खाता धारक के बैंक से जुड़कर लेन-देन का कार्य करेंगी। प्रत्येक लेनदेन के एवज में बैंक से एक निश्चित कमीशन प्राप्त होगा। साथ ही प्रारंभिक 6 माह तक ₹4000 प्रोसाहन राशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिए जाएंगे। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से कैस वर्कर वैजयंती माला व सोनी उपस्थित रही।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
12 Dec 2024 20:25:03
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ।...
Comments