बलिया : मुरलीछपरा के इन स्कूलों ने निकाली स्कूल चलो रैली

बलिया : मुरलीछपरा के इन स्कूलों ने निकाली स्कूल चलो रैली


बैरिया, बलिया। शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेमरिया पर सर्व शिक्षा अभियान के तरह स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार बिंद एवं प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। 'मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ', 'एक भी बच्चा छूट गया संकल्प हमारा टूट गया' आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। वहीं, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव अभिभावकों से अपील कर रहे थे कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। इस दौरान बच्चों में खास ऊर्जा का संचार देखने को मिला।इस मौके पर चन्दन कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार पाठक, रिपुंजय कुमार उपाध्याय, गीता देवी और रसोइया सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।

हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और गूंजा नारा 

उधर, शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय सुरेमनपुर लच्छूटोला में शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान  एवं अभिभावक जन सम्पर्क रैली का आयोजन किया गया। रैली गांव के गली मोहल्ला से घूमते हुए तरह तरह के श्लोगन व नारा भी छात्र छात्राओ ने लगाया। रैली को गांव मे घुमाकर विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुआ। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व नारा लगाते हुए गांव में भ्रमण किया। बच्चों के अंदर उत्साह और अभिभावक उमंग से सत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित हुए  इस मौके पर  प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार आनन्द द्वारा संयुक्त रूप से रैली में विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं ग्राम पंचायत के सभी गणमान्य अभिभावक भी उपस्थित रहे।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार
बलिया : गड़वार थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट से सम्बन्धित...
Ballia News : जीप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या में दरोगा गिरफ्तार
Ballia के श्री राधा स्वामी मंदिर पहुंचे संत जीयर स्वामी जी महाराज, दिए यह संदेश
बलिया के इस थाने में 20 नवम्बर को होगी 20 वाहनों की नीलामी, स्वेच्छा से करें प्रतिभाग
बेसहारों का परिवार बना बलिया का देवाश्रम : अज्ञात महिला के शव का ससम्मान अंतिम संस्कार, दिखा अपनापन
17 दिन के मासूम की रहस्यमयी मौत से सनसनी, पिता ने बताई दिल दहलाने वाली बात