बलिया : मुरलीछपरा के इन स्कूलों ने निकाली स्कूल चलो रैली

बलिया : मुरलीछपरा के इन स्कूलों ने निकाली स्कूल चलो रैली


बैरिया, बलिया। शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेमरिया पर सर्व शिक्षा अभियान के तरह स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार बिंद एवं प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। 'मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ', 'एक भी बच्चा छूट गया संकल्प हमारा टूट गया' आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। वहीं, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव अभिभावकों से अपील कर रहे थे कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। इस दौरान बच्चों में खास ऊर्जा का संचार देखने को मिला।इस मौके पर चन्दन कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार पाठक, रिपुंजय कुमार उपाध्याय, गीता देवी और रसोइया सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।

हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और गूंजा नारा 

उधर, शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय सुरेमनपुर लच्छूटोला में शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान  एवं अभिभावक जन सम्पर्क रैली का आयोजन किया गया। रैली गांव के गली मोहल्ला से घूमते हुए तरह तरह के श्लोगन व नारा भी छात्र छात्राओ ने लगाया। रैली को गांव मे घुमाकर विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुआ। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व नारा लगाते हुए गांव में भ्रमण किया। बच्चों के अंदर उत्साह और अभिभावक उमंग से सत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित हुए  इस मौके पर  प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार आनन्द द्वारा संयुक्त रूप से रैली में विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं ग्राम पंचायत के सभी गणमान्य अभिभावक भी उपस्थित रहे।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान