बलिया : छोटे लोहिया की धरती पर भव्य होगा सपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, सूर्यभान ने झोंकी ताकत
On
बैरिया, बलिया। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के गांव में आयोजित होने वाले सपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह काफी तत्पर है।तैयारियों का जायजा रोज ले रहे हैं। गांवों में भ्रमण कर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। उनसे सम्मेलन आयोजित करने का औचित्य बता रहे हैं।
गौरतलब हो कि 05 अगस्त को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशन में शुभनथहीं में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन आयोजित है। इसमें समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण समुदाय से 5 बड़े नेताओं को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नामित किया है।
निर्देशित किया है कि ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्ध समाज के लोगों को इस सम्मेलन के माध्यम से सपा से जोड़ा जाए। इसी क्रम में पूर्व मंत्री सनातन पांडे, अभिषेक मिश्र के अलावा नारद राय, सूर्यभान सिंह ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लगातार लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। सूर्यभान सिंह सोमवार को कठहीं, कृपालपुर, करमानपुर सहित कई गांव के भ्रमण के बाद पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन भव्य होगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments