बलिया : एसपी ने कई प्रभारी निरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र, देखें पूरी लिस्ट
डॉ. विपिन ताडा, एसपी
बलिया। जनहित व प्रशासनिकहित में पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने एक दर्जन से अधिक निरीक्षक/उपनिरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। प्रभारी निरीक्षक खेजुरी राज कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक सहतवार मंटू राम को पुलिस लाइन बुलाया गया है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक रेवती प्रवीण कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा सौरभ कुमार राय को क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक जांच/अपराध शाखा समर बहादुर को प्रभारी निरीक्षक खेजुरी, क्राइम ब्रांच से शैलेष सिंह को प्रभारी निरीक्षक मनियर, सोशल मीडिया सेल से सुरेन्द्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक रेवती, प्रभारी निरीक्षक मनियर नागेश उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा, प्रभारी मानीटरिंग सेल राजित राम यादव को प्रभारी निरीक्षक सहतवार, प्रभारी निरीक्षक उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक नरही, प्रभारी निरीक्षक नरही ज्ञानेश्वर मिश्र को प्रभारी निरीक्षक उभांव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विपिन सिंह को प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर, प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बाल मुकन्द मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उप निरीक्षक/चौकी प्रभारी सिविल लाइन मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष हल्दी तैनात किया गया है।
Comments