राधा कृष्ण एकेडमी बलिया : शिक्षक दिवस पर मुख्य निदेशक बोले-'जिंदगी की दिशा निर्धारित करने में शिक्षकों की भूमिका अहम'
On
बलिया। शहर से सटे संवरूबांध स्थित राधा कृष्ण एकेडमी में पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के मुख्य निदेशक आदित्य मिश्रा, चेयरपर्सन अनीता मिश्रा व डायरेक्टर अद्वित मिश्रा ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
मुख्य निदेशक आदित्य मिश्रा ने कहा कि शिक्षक समाज का आधारभूत अंग होता है। सही मायनों में कहा जाए तो शिक्षक न सिर्फ विद्यार्थी का जीवन सफल करते हैं, बल्कि समाज व राष्ट्र की आधारशिला को भी मजबूती प्रदान करते है। जिंदगी की दिशा निर्धारित करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की स्मृतियों को नमन् करते हुए चेयरपर्सन अनीता मिश्रा ने शिक्षक की महानता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर प्रिंसिपल डीडीएस साईं कुमार, वाइस प्रिंसिपल जीवेश पांडेय, अर्चना चौबे, को-ऑर्डिनेटर नेहा सिंह व शालिनी पाठक इत्यादि मौजूद रही।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments