बलिया : आरती को इस हाल में देख मचा कोहराम
By Purvanchal24
On
बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के रतसी मेहमानपुर गांव में बुधवार की रात आरती राजभर (25) पत्नी सूरज राजभर ने मौत को गले लगा लिया। उसका शव घर में ही पंखे के हुक के सहारे लटका मिला। आरती को इस हाल में देख परिवार में कोहराम मच गया। आरती ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
Tags: बलिया
Related Posts






