रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा दानिश
On
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर सिटी, देवरिया सदर व छपरा द्वारा 03 व्यक्तियों को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों व्यक्तियों के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी द्वारा रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी पर यात्री सामानों की चोरी करने वालों के विरुद्ध विशेष निगरानी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर एक पर दानिश पुत्र मो. यूसुफ (निवासी करीमाबाद, थाना कोपागंज, जिला मऊ) को पकड़ा गया। उसकी जेब से एक रियलमी का टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ। बताया कि नवंबर 2020 में वह रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी व औडीहार जं. के मध्य एक यात्री का बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया था, जिसमें उक्त मोबाइल व कुछ कागजात मिले थे। उक्त व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस गाजीपुर सिटी को सुपुर्द किया गया। मामले की जांच राजकीय रेलवे पुलिस गाजीपुर सिटी द्वारा की जा रही है।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments