एक जनवरी से बदल जायेगी इन ट्रेनों की समय-सारिणी, बलिया की ट्रेन भी शामिल

एक जनवरी से बदल जायेगी इन ट्रेनों की समय-सारिणी, बलिया की ट्रेन भी शामिल


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्न विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार किया गया है। 01 जनवरी, 2021 से इन गाड़ियों के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। इन गाड़ियों के कोच की संरचना पूर्ववत रहेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 

05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विषेष गाड़ी 30 मार्च, 2021 तक चलाई जायेगी तथा इस गाड़ी के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी, 2021 से 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर से  11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 12.22 बजे, सीवान से 13.25 बजे, छपरा से 14.50 बजे, हाजीपुर से 15.57 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.55 बजे, समस्तीपुर से 17.55 बजे, बरौनी से 19.30 बजे, झाझा से 21.50 बजे, जसीडीह से 22.27 बजे, मधुपुर से 22.52 बजे, चितरंजन से 23.33 बजे, दूसरे दिन आसनसोल से 00.16 बजे, दुर्गापुर से 00.47 बजे, बर्धमान से 01.53 बजे, बण्डेल से 02.55 बजे, नैहाटी से 03.20 बजे छूटकर कोलकाता 04.40 बजे पहुंचेगी। 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 01 अप्रैल,2021 तक चलाई जायेगी।  इस गाड़ी के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी,2021 से 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कोलकाता से 14.30 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 15.18 बजे, बण्डेल से 15.45 बजे, बर्धमान से 16.48 बजे, दुर्गापुर से 17.40 बजे, आसनसोल से 18.22 बजे, चितरंजन से 18.45 बजे, मधुपुर से 19.26 बजे, जसीडीह से 19.54 बजे, झाझा से 21.10 बजे, बरौनी से 23.25 बजे, दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.30 बजे, हाजीपुर से   02.25 बजे, छपरा से 04.30 बजे, सीवान से 05.25 बजे, देवरिया सदर से 06.20 बजे छूटकर गोरखपुर 07.50 बजे पहुंचेगी। 

05050 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी वाया मऊ, बलिया, देसरी 31 मार्च, 2021 तक चलाई जायेगी। इस गाड़ी के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी, 2021 से 05050 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गोरखपुर से 08.45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 09.38 बजे, भटनी से 10.10 बजे, सलेमपुर से 10.30 बजे, बेल्थरा रोड से 10.52 बजे, मऊ से 11.40 बजे, इन्दारा से 12.02 बजे, रसड़ा से 12.33 बजे, बलिया से 13.13 बजे, सुरेमनपुर से 13.48, छपरा से 15.05 बजे, हाजीपुर से 16.35 बजे, देसरी से 16.57 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.38 बजे, मोहिउद्दीननगर से 17.54 बजे,  बरौनी से 19.40 बजे, झाझा से 21.50 बजे, जसीडीह से 22.27 बजे, मधुपुर से 22.55 बजे, चितरंजन से 23.33 बजे, दूसरे दिन आसनसोल से 00.16 बजे, दुर्गापुर से 00.47 बजे, बर्धमान से  01.53 बजे, बण्डेल से 02.55 बजे तथा नैहाटी से 03.20 बजे छूटकर कोलकाता 04.40 बजे पहुंचेगी। 
05049 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विषेष गाड़ी वाया देसरी, बलिया, मऊ 31 मार्च, 2021 तक चलाई जायेगी तथा इस गाड़ी के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी, 2021 से 05049 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को कोलकाता से 14.30 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 15.18 बजे, बण्डेल से 15.45 बजे, बर्धमान से 16.48 बजे, दुर्गापुर से 17.40 बजे, आसनसोल से 18.22 बजे, चितरंजन से 18.45 बजे, मधुपुर से 19.26 बजे, जसीडीह से 19.58 बजे, झाझा से 21.10 बजे, बरौनी से 23.35 बजे, दूसरे दिन मोहिउद्दीननगर से 00.10 बजे, शाहपुर पटोरी से 00.24 बजे, देसरी से    00.50 बजे, हाजीपुर से 01.20 बजे, छपरा से 02.55 बजे, बलिया से 03.55 बजे, रसड़ा से 04.30 बजे, इन्दारा से 05.00 बजे, मऊ से 05.40 बजे, बेल्थरा रोड से 06.10 बजे, सलेमपुर से 06.40 बजे, भटनी से 07.15 बजे, देवरिया सदर से 07.45 बजे छूटकर गोरखपुर 09.10 बजे पहुंचेगी। 
परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी, 2021 से 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा विशेष गाड़ी प्रतिदिन गोरखपुर से 07.25 बजे छूटकर चैरीचैरा से 07.57 बजे, गौरी बाजार से 08.12 बजे, देवरिया सदर से 08.35 बजे, भटनी जं0 से 08.56 बजे, भाटपार रानी से 09.13 बजे, मैरवा से 09.29 बजे, सीवान जं0 से 09.55 बजे, दुरौधा जं0 से 10.12 बजे, एकमा से 10.29 बजे, छपरा जं0 से 11.30 बजे, दिघवारा से 12.08 बजे, सोनपुर से 12.40 बजे, हाजीपुर से 12.55 बजे, भगवानपुर से 13.15 बजे, गोरौल से 13.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.10 बजे, ढोली से 14.33 बजे, खुदी राम बोस पूसा से 14.46 बजे, समस्तीपुर से 16.13 बजे, दलसिंगसराय से 16.44 बजे, बछवारा से 17.04 बजे, बरौनी से 18.35 बजे, हाथीदह अपर से 19.09 बजे, लखीसराय से 20.06 बजे, क्यूल से 20.20 बजे, जमुई से 20.50 बजे, झाझा से 22.18 बजे, जसीडीह से 22.56 बजे, मधुपुर से 23.25 बजे, विद्यासागर से 23.47 बजे, दूसरे दिन चितरंजन से 00.11 बजे, कुमारदूबी से 01.05 बजे, धनबाद से 02.20 बजे, कत्रसगढ़ से 02.46 बजे, चन्द्रपुरा से 03.24 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 04.30 बजे, कोटषिला से 05.03 बजे, मूरी से 05.40 बजे तथा रांची से 07.05 बजे छूटकर हटिया 07.25 बजे पहुंचेगी। 
05027 हटिया-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 01 अप्रैल, 2021 तक चलाई जायेगी तथा इस गाड़ी के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी, 2021 से 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी प्रतिदिन हटिया से 16.50 बजे प्रस्थान कर रांची जं. से 17.20 बजे, मूरी से 18.30 बजे, कोटशिला से 19.18 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 19.50 बजे, चन्द्रपुरा से 20.25 बजे, कत्रसगढ़ से 20.57 बजे, धनबाद से 22.00 बजे, कुमारदूबी से 22.47 बजे, बराकर से 22.54 बजे, कुलटी से 23.11 बजे, चितरंजन से 23.38 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.29 बजे, जसीडीह से 00.59 बजे, झाझा से 02.15 बजे, जमुई से 02.34 बजे, क्यूल से 03.05 बजे, लखीसराय से 03.11 बजे, हाथीदह अपर से 04.02 बजे, बरौनी से 05.20 बजे, बछवारा से 05.41 बजे, दलसिंगसराय से 05.55 बजे, समस्तीपुर से 06.50 बजे, खुदीराम बोस पूसा 07.07 बजे, ढोली से 07.24 बजे, मुजफ्फरपुर से 08.20 बजे, गोरौल से 08.48 बजे, भगवानपुर से 09.06 बजे, हाजीपुर से 09.55 बजे, सोनपुर से 10.10 बजे, दिघवारा से 10.31 बजे, छपरा से 11.50 बजे, एकमा से 12.14 बजे, दुरौधा से 12.31 बजे, सीवान से 12.55 बजे, मैरवा से 13.13 बजे, भाटपाररानी से  13.30 बजे, भटनी से 13.50 बजे, देवरिया सदर से 14.21 बजे, गौरीबाजार से 14.37 बजे तथा चैरीचैरा से 14.57 बजे छूटकर गोरखपुर 16.20 बजे पहुंचेगी। 
                                                       

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड