गाजीपुर में फूटा कोरोना बम, सात की रिपोर्ट Positive ; संख्या दो दर्जन पार
On



गाजीपुर। जिले में कोरोना वायरस पीजिटिव की बाढ़ आ गयी है। रविवार को सात और लोगों का स्वैब टेस्ट का रिजल्ट पाजिटिव आया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 हो गयी है। कोरोना प्रभारी डा. स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई 2020 तक गाजीपुर जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 1622 लोगों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमे से 1123 लोगों का रिजल्ट आ गया है। 1084 का रिजल्ट निगेटिव गया है। 27 लोग पाजिटिव पाये गये है। अभी तक 541 लोगों का स्वैब टेस्ट लैब में पेंडिंग है।
Tags: गाजीपुर

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Sep 2025 14:35:01
लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने प्रदेश के लाखों शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है। आदेश के अनुसार,...
Comments