शान से मना सुखपुरा बलिदान दिवस, शहीदों की याद में इलाके को मिला अनोखा तोहफा
सुखपुरा, बलिया। 1942 की क्रांति में शहीद सुखपुरा के तीन रणबाकुरे चंडी प्रसाद, गौरी शंकर और कुलदीप सिंह की याद में बने शहीद स्मारक पर सुखपुरा बलिदान दिवस शान से मनाया गया। वंदे मातरम व भारत माता की जय के गगनभेदी नारे के बीच शहीद स्मारक पर स्वतंत्रा संग्राम सेनानी राम विचार पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कहा कि आज हम शहीदों और सेनानियों के बल पर ही खुली सांस ले रहे हैं। बड़ी-बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के साथ ही राष्ट्र नवनिर्माण की जिम्मेदारी अब युवाओं की है। युवा आगे बढे और बिना किसी भेदभाव के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र के नवनिर्माण का संकल्प लें।
इससे पहले शहीद स्मारक पर श्याम बहादुर सिंह, वृजानन्द पांडे, विजय शंकर सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह, ब्रजनाथ सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, द्विजेंद्र मिश्र, जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सुखपुरा के इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथियों ने अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।
शहीदों की याद में पौधा संग भेंट किया ट्री गार्ड
शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेनानी आश्रित एवं भूतपूर्व सैनिकों को शहीद स्मारक संस्थान व ग्राम पंचायत सुखपुरा ने संयुक्त रूप से एक पौधा तथा ट्री गार्ड भेंट किया। साथ ही सभी से निवेदन किया कि यह पौधा देश की आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले रणबांकुरों के नाम समर्पित है, उनकी यादों को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए इसकी रक्षा आप और हम सबकी जिम्मेदारी है।
बच्चों की प्रस्तुति को सबने सराहा
राजा रामचंद्र शिक्षण संस्थान के प्यारे बच्चों ने देश भक्ति गीत, देशभक्ति कविता का शानदार प्रस्तुति कर सबका दिल जीत लिया। अतिथियों ने स्कूल के प्रबंधक रामाशंकर यादव और बच्चों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रथम प्लास्टिक कचरा प्रबंधन यूनिट का शुभारम्भ
सुखपुरा क्षेत्र वासियों को जिले का प्रथम प्लास्टिक कचरा प्रबंधन यूनिट (PWMU) रिसोर्स रिकवरी सेंटर (RRC) का मुख्य अतिथियों ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर अवधेश सिंह, जितेंद्र सिंह, उषा सिंह, श्रीराम सिंह, वीरेंद्र यादव, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, मंत्री संजय दुबे, सरल राजभर, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, तूफानी सिंह, राजू सिंह, अजय सिंह, रुस्तम अली, मंसूर अली, कृष्ण गुप्ता, पारस चौहान, अविनाश, गिरिजा सिंह, अमरेन्द्र सिंह, एडीओ (पंचायत) भरत सिंह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर व आनंद पांडे ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान व आभार प्रकट कार्यक्रम संयोजक शहीद स्मारक संस्थान के प्रबंधक उमेश सिंह ने किया।
Comments