मैं अभिषेक ! बस महसूस कर सका, लिख न सका...

मैं अभिषेक ! बस महसूस कर सका, लिख न सका...

माँ : एक जीवन गाथा

माँ हैं वो, न कोई कथा, न कहानी हैं,
हर साँस में बस उसकी कुर्बानी हैं।
जो खुद को हर पल पीछे छोड़ गई,
माँ–सच में एक जीवन गाथा हैं।

वो भी कभी पायल पहनती थी,
आँगन में खुलकर हँसती थी।
छोटी-छोटी बातों में रुठती थी,
सपनों की दुनिया में झूमती थी।

यह भी पढ़े फार्म 35 के खिलाफ उतरे दवा कारोबारी, बलिया में बीसीडीए ने डीएलए को भेजा विरोध पत्र

फिर एक दिन चुपचाप विदा हुई,
हँसी ओढ़े, आँखों से ग़म बहा गई।
दुल्हन बनी तो जिम्मेदारी ओढ़ी,
बेटी से बहू की राह पकड़ गई।

यह भी पढ़े Ballia में 27 जुलाई को 29 केन्द्रों पर होगी RO-ARO की परीक्षा, 13000 अभ्यर्थी होंगे शामिल

हर सुबह सबसे पहले जागी,
सपनों को पीछे छोड़ भागी।
अपने मन की बात न बोली,
दूसरों की ख़ुशियों में ही डूबी।

फिर माँ बनी... जीवन बदल गया,
उसकी दुनिया एक बच्चे में सिमट गया।
रातें जाग-जाग कर काटीं उसने,
ख़ुद को खोकर मुझे पाला उसने।

कभी मेरी भूख से भूखी रही,
कभी मेरी नींद में जागती रही।
खिलौनों से पहले किताबें चुनी,
मेरे हर आँसू को वो खुद में सहेजी।

कभी डर में मेरी ढाल बनी,
कभी ग़लतियों पर सवाल बनी।
हर बार खुद को पीछे रखकर,
मुझे दुनिया से आगे रखा उसने।

आज भी जब थककर लौटता हूँ,
उसके आँचल का सुकून ढूँढता हूँ।
वो कहती है- "मैं ठीक हूँ बेटा",
पर आँखें सब कुछ कह जाती हैं।

लिखते-लिखते थम गई क़लम,
माँ का प्यार शब्दों से बह गया।
जो कहना चाहा, अधूरा ही रह गया,
हर मिसरा उसकी ममता में खो गया।

मैं-अभिषेक, बस महसूस कर सका,
लिख न सका, जितना माँ जी चुकी हैं।
हर कविता मेरी अधूरी है माँ के बिना,
क्योंकि वो खुद एक अनकही कविता हैं।

लेखक : अभिषेक मिश्रा पुत्र शिवजी मिश्रा 
निवासी : ग्राम+पोस्ट-चकिया बलिया, उत्तर प्रदेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देते वक्त रो पड़े बलिया के शिक्षामित्र, बोले- दर्द समझों सरकार दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देते वक्त रो पड़े बलिया के शिक्षामित्र, बोले- दर्द समझों सरकार
Ballia News :  25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने से कथित रूप से मानसिक अवसाद की...
भाजपा विधायक केतकी सिंह पर अभद्र टिप्पणी, एक्शनमोड में बलिया पुलिस
ऐसे स्कूल और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिए अहम है बलिया डीएम का यह आदेश
25 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : शादी के एक माह बाद ही दुनिया को अलविदा बोल गई रुबी
40 दिन बाद भी नहीं चला लापता युवती का पता, तलाश में जुटी बलिया पुलिस
Ballia News : गंगा के छाड़न में उतराया मिला युवक का शव, मचा कोहराम