मंत्री और सांसद के हाथों चार उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला बलिया प्रतिभा सम्मान, दो छात्र भी पुरस्कृत
Ballia News : बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बलिया महोत्सव 2023 के दूसरे दिन शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 4 शिक्षकों व दो छात्रों को बलिया प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे विशिष्ट जनों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राज्य शिक्षक सम्मान से अलंकृत प्रतिमा उपाध्याय (प्रावि अमृतपाली, दुबहर) व डॉ श्रीमती निर्मला गुप्ता (प्रावि गरया, बेलहरी), जिले के प्रथम नवाचारी उमेश कुमार सिंह (प्रावि करमपुर नवीन, बेरुआरबारी) तथा सरवत अफरोज (कम्पोजिट विद्यालय वैना, हनुमानगंज) शामिल रहे। वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रसड़ा की छात्रा संध्या राजभर व उच्च प्राथमिक विद्यालय नरही नं.-1 का छात्र अदित्य गोंड को भी उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
Comments