बलिया का बादल हत्याकांड : पुलिस के हत्थे चढ़े किशोर समेत दो अभियुक्तों ने बताया Murder करने का राज
On
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में खेजुरी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने करम्मर गांव में हुए बादल हत्याकांड में दो अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त को खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी बादल पटेल (19) पुत्र हरेराम पटेल की हत्या सोते समय चाकू से गोदकर कर दिया था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक खेजुरी व अन्य टीमों को निर्देशित किया था।
प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय मय फोर्स, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना स्थल से अभिलेखीय व इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के भीतर ही घटना कारित करने वाले अभियुक्त विशाल राजभर पुत्र सीताराम राजभर (निवासी शिवरामपुर थाना बांसडीह बलिया) व 16 वर्षीय एक बाल अपचारी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका 23 अगस्त को बादल पटेल के साथ बड़ागांव के मेले में विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए यह घटना कारित की गयी। पुलिस पंजीकृत अभियोग धारा 302 भादवि में धारा 34 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश/अतुल कुमार राय
Tags: Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News Ballia's Badal murder case: two accused including teenager arrested by the police told the secret of the murder Badal Patel Hatyakand ka khulasa
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments