बलिया पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद
On
Ballia News in Hindi : बैरिया पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से चोरी की एक ट्रक, एक ईको वैन व एक बाइक के अलावा तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही चोरी की दो घटनाओं का अनावरण हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के खिलाफ धारा 41 सीआरपीसी, धारा 379, 411, 413, 420, 468 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह व अपराध निरीक्षक राजीव कुमार मय फोर्स द्वारा पंजीकृत चोरी की तीन घटनाओं का घटनास्थल भोले नाथ फिलिंग स्टेशन टोला शिवन राय पर लगा सीसीटीवी कैमरा को देखा गया। इसमें सफेद रंग की ईको फोरव्हीलर गाड़ी पर सवार कुछ लोग ट्रक नम्बर यूपी 60 टी 1646 को चुराकर बिहार प्रान्त की तरफ ले जाते दिख रहे है। आसपास के लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कुछ लोग अपाची गाड़ी से भी थे।
प्रकरण से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया मय फोर्स व मुखबिर खास को साथ लेकर (बाबू के भटकन, थाना आन्दर, जिला सिवान बिहार) जा रहे थे, तभी मदेशिलापुर मोड़ बाबू के भटकन के पास एक सफेद रंग की ईको कार नम्बर डब्ल्यूबीवाई 9631 आती दिखाई पड़ी। मुखबिर खास द्वारा पहचान बताने के बाद पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। यह देख गाड़ी में बैठे हुए दोनों व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम संतोष साह पुत्र राजपति साह (निवासी बाबू के भटकन,जिला सिवान बिहार) बताया। जामातलाशी में उसके पास तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गाड़ी के अन्दर से गाड़ियों के लॉक तोड़ने सम्बन्धित औजार व चाभियों का एक गुच्छा भी बरामद हुआ। उसने भागे हुए व्यक्ति का नाम कमलेश शाह पुत्र राजपति शाह बताया। पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, जिसमें उसके अलावा गोलू सिंह, वीरु यादव, चन्द्रभूषण सिंह, शशिरंजन तिवारी, चंदन यादव, कमलेश साह, दीपक व राजेश यादव शामिल है।
हम लोग मिलकर अलग-अलग स्थानों से गाड़ियों की चोरी कर कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर बेच कर अपना जीवनयापन करते हैं। ये ईको वैन गाड़ी भी चोरी की है, जिसे हम लोगों ने मिलकर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया से चुराई थी। वहीं 26/27 जून 2023 की रात में दूबे छपरा थाना बैरिया से एक ट्रक, जिसका नम्बर यूपी 65 एटी 2883 चोरी किए थे, जिसे हम लोगों ने मुकेश सिंह निवासी पटना बिहार को 1.5 लाख रुपये में बेच दिया था। पैसे आपस में बाँट लिए थे। इसी तरह 03/04 जुलाई 2023 की रात सिवन टोला बलिया पेट्रोल टंकी के पास से एक ट्रक नम्बर यूपी 60 टी 1646 चोरी करके लाए थे, जिसे हम लोग बेचने जा रहे थे। हमारे गिरोह के अन्य 07 लोग भी ट्रक को बेचने के लिए ले जा रहे है।
पकड़े गए अभियुक्त संतोष साह द्वारा बताए गए स्थान बहदग्राम प्रतापपुर ईट भट्टा के पास से पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर ट्रक बेचने जा रहे गिरोह के अन्य लोगो में से ट्रक पर सवार दो व्यक्तियों चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह (निवासी छित्तनपुर, थाना असांव, जिला सिवान, बिहार) व चंदन यादव पुत्र विजाधर यादव (निवासी बलुआ मठिया थाना दरौली जिला सिवान बिहार) को पकड़ लिया गया। वहीं, अपाची बाइक पर सवार शशिरंजन तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी (निवासी बेलऊ थाना दरौली जिला सिवान बिहार) को भी पकड़ लिया गया, जबकि अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
जमातलाशी में अभियुक्त चन्द्रभूषण सिंह के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 40200 रूपये नकद बरामद हुआ। शशिरंजन तिवारी के पास से एक तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा कुछ पैसा भी बरामद हुआ। 03/04 जुलाई 2023 को सिवन टोला से चोरी गए ट्रक यूपी 60 टी 1646 व चोरी की एक अपाची बाइक भी बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.संतोष साह पुत्र राजपति साह निवासी बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार।
2.चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी छित्तनपुर थाना असांव जिला सिवान बिहार।
3. शशिरंजन तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी निवासी बेलऊ थाना दरौली जिला सिवान बिहार।
4. चंदन यादव पुत्र विजाधर यादव निवासी बलुआ मठिया थाना दरौली जिला सिवान बिहार।
फरार अभियुक्त
1.भोलू सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी मनिया थाना असावन जिला सिवान बिहार।
2.बीरू यादव पुत्र अज्ञात निवासी पिपराईच थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर।
3.कमलेश शाह पुत्र राजपति शाह निवासी बाबू के भटकन थाना आन्दर जिला सिवान बिहार।
4. दीपक पुत्र अज्ञात निवासी कटवार थाना असाव जिला सिवान बिहार।
5. राजेश यादव पुत्र अज्ञात शिवपुर थाना असांव जिला सिवान बिहार।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, निरीक्षक अपराध राजीव कुमार, उप निरीक्षक लाल मोहन, गुरु प्रसाद सिंह चौकी प्रभारी चाँददियर, हेड कां. विशाल यादव, अभिषेक सिंह व विनय चौबे, कां. पुनीत चौरसिया, धर्मेन्द्र वर्मा, अभय वर्मा, विश्वविजय सिंह, मनीष शुक्ला, चन्दन रजक व पवन सोनी शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
13 Dec 2024 20:50:29
Ballia News : बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय हत्याकांड में फरार चल रहे छोटकी सेरिया गांव निवासी सगे भाइयों के...
Comments