बलिया में तैनात सहायक अध्यापिका अंजली तोमर को मिला 'गांव कनेक्शन' गिफ्ट
Ballia News : राष्ट्रीय स्तर पर संचालित गांव कनेक्शन जो ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वालों लोगो के कार्यों को अपने सोसल प्लेटफॉर्म, पत्रिका के माध्यम से उचित प्रोत्साहन देने का कार्य करती है। गांव कनेक्शन देश के कई राज्यों में कार्य करती है ।विगत दिनों गांव कनेक्शन ने एक टीचर कनेक्शन की मुहिम चलाई और प्रदेश के अलग अलग जिलों में कुछ नवाचारी शिक्षकों का एक इंटरव्यू लिया। उसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया उत्तर प्रदेश पर कार्यरत सहायक अध्यापिका अंजली तोमर से साक्षात्कार लिया और उनके साक्षात्कार को अपने सोसल प्लेटफॉर्म पर स्थान दिया है। अंजली तोमर द्वारा किए गए कार्यों को भी सराहा है। साथ उनके कार्यों एवम् गतिविधियों को प्रदेश के कोने कोने में फैलाने का कार्य किया है। उनकी इस उपलब्धि प शिक्षकों ने उनको बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments