बलिया में रफ्तार की मार : दो बाइकों की टक्कर में 6 घायल, चार रेफर
बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर नौका टोला काली मां मंदिर के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा लाया गया। जहां गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तेज रफ्तार से आ रही आमने-सामने विपरीत दिशा से दो बाइक नवका टोला काली मां मंदिर के सामने टकरा गई। एक बाइक पर सवार संतोष कुमार 26 वर्ष, नेहा पुत्री राजेश यादव 15 वर्ष, आयुष पुत्र राजेश यादव 5 वर्ष, नीरज यादव पुत्र राजेश यादव 10 वर्ष निवासी लक्ष्मण छपरा व दूसरे बाइक पर सवार खवासपुर निवासी पीयूष कुमार 30 वर्ष, संजीत कुमार 28 वर्ष घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नीरज यादव, आयुष पीयूष कुमार व संजीत कुमार को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments