अचानक बेहोश हुई मोबाइल पर वीडियो देख रही बच्ची, घर में मचा कोहराम
UP News : बच्चों को मोबाइल देकर घर का काम-काज निपटाने वाले अभिभावक सावधान हो जाएं। यूपी के अमरोहा के गांव हथियाखेड़ा में बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, मोबाइल पर कार्टून देख रही पांच साल की बच्ची की अचानक मौत हो गई। परिजन जिंदगी की आस में गांव के प्राइवेट डॉक्टर के यहां लेकर दौड़े, लेकिन उन्होंने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि, परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा हथियाखेड़ा निवासी महेश खड़गवंशी की पांच वर्षीय बेटी कामिनी शुक्रवार की रात नौ बजे मां के मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। मां सोनिया का कहना है कि अचानक कामिनी के हाथ से मोबाइल गिर गया। उन्होंने सोचा कि जानबूझकर ऐसी हरकत कर रही है। उसे हिलाकर देखा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। आनन फानन में बच्ची को गांव में ही निजी चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खबर सुनकर हर कोई हैरान है।
मृतका माता-पिता की इकलौती संतान थी। आगामी 30 जनवरी को उसका पांचवां जन्मदिन भी मनाया जाना था। बेटी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां सोनिया का कहना है कि बेटी पूरी तरह स्वस्थ थी। शुक्रवार देर शाम तक खेलने के बाद उसने खाना खाया था। शनिवार की सुबह गंगा घाट पर बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Comments