इन ट्रेनों के समय में 01 जुलाई से कुछ स्टेशनों पर परिवर्तन, देखें कब पहुंचेगी बलिया और गाजीपुर
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए इन गाड़ियों के संचलन समय में 01 जुलाई, 2021 से कुछ स्टेशनों पर परिवर्तन किया है।
-02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार ज्ञानपुर स्टेशन से 08.50 बजे छूटेगी।
-01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार भुलनपुर स्टेशन से 12.09 बजे, वाराणसी जं0 से 12.35 बजे, वाराणसी सिटी 12.47 बजे, सारनाथ से 13.00 बजे तथा औड़िहार से 13.22 बजे छूटेगी ।
-02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार गाजीपुर सिटी स्टेशन से 09.35 बजे तथा बलिया से 11.00 बजे छूटेगी।
-04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार सीवान से 09.35 बजे, जीरादेई से 09.47 बजे, मैरवा से 09.57 बजे तथा भाटपार रानी से 10.18 बजे छूटेगी।
-09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार देवरिया सदर स्टेशन से 12.25 बजे छूटेगी।
-02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 10.15 बजे छूटेगी।
-05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 11.25 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.30 बजे, युसूफपुर से 13.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.40 बजे, औड़िहार से 14.25 बजे, डोभी से 14.53 बजे तथा केराकत से 15.07 बजे छूटेगी।
Tags: नई दिली/बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments