यात्रीगण ध्यान दें : 8 से 11 जनवरी तक परिवर्तित रूट पर चलेगी ये ट्रेनें
On
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जं. स्टेशन पर नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन
-अमृतसर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी हरदोई एवं लखनऊ स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का शाहजहांपुर एवं बुढ़वल स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-सहरसा से 08 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोज़ा-शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोज़ा-शाहजहांपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ एंव हरदोई स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का बुढ़वल एवं शाहजहांपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-मुजफ्फरपुर से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोज़ा-शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोज़ा-शाहजहांपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का बुढ़वल स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का बुढ़वल स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-दरभंगा से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर, ऐशबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का वाराणसी एवं लखनऊ स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-नई दिल्ली से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ-वाराणसी-वाराणसी सिटी़-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, बादशाहनगर, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-बरौनी से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी़-सुलतानपुर-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, स्वामी नारायण छपियां, मसकनवा, मनकापुर, गोण्डा, करनैलगंज, जरवल रोड, बुढ़वल, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-बांद्रा से 08 से 10 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर-सिटी-जौनपुर-शाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायण छपियां, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, सहजनवा स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर एवं शाहगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-मऊ से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी़-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी अकबरपुर एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का जौनपुर एवं सुलतानपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस -मऊ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी अयोध्या कैंट एवं अकबरपुर स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का सुलतानपुर एवं जौनपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-दरभंगा से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-साबरमती विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी़-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी अयोध्या कैंट स्टेशन पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का जौनपुर एवं सुलतानपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments