5 और 6 मार्च को निरस्त हैं कई ट्रेनें, तीन का मार्ग परिवर्तन

Many trains are canceled on 5 and 6 March

5 और 6 मार्च को निरस्त हैं कई ट्रेनें, तीन का मार्ग परिवर्तन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मण्डल के गोरखपुर कैण्ट-भटनी रेल खण्ड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एवं नान-इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं पुनर्निर्धारण/नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। 
 
मार्ग परिवर्तन
-कटिहार से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। 
-नई दिल्ली से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। 
-अमृतसर से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। 
 
निरस्तीकरण
-गोरखपुर से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55056 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-छपरा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55055 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोरखपुर कैण्ट से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15129 गोरखपुर कैण्ट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-छपरा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नौतनवा से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बनारस से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
 
- गोरखपुर कैण्ट से 05 मार्च,2025 को चलने वाली 55042 गोरखपुर कैण्ट-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीवान से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55041 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से 05 मार्च, 2025 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बहराइच से 06 मार्च,2025 को चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55036 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीवान से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55035 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीवान से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55037 सीवान-थावे सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- थावे से 05 एवं 06 मार्च,2025 को चलने वाली 55038 थावे-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
 
नियंत्रण
- काठगोदाम से 05 मार्च, 2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल (पूर्वोत्तर रेलवे) पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
पुनर्निर्धारण
- दरभंगा से 06 मार्च,205 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

25 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल 25 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषघरेलू सुख बाधित रहेगा। भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। मां के स्वास्थ्य...
Ballia News : शादी के एक माह बाद ही दुनिया को अलविदा बोल गई रुबी
40 दिन बाद भी नहीं चला लापता युवती का पता, तलाश में जुटी बलिया पुलिस
Ballia News : गंगा के छाड़न में उतराया मिला युवक का शव, मचा कोहराम
TSCT Ballia : रसड़ा टीम का गठन, ब्लाक संयोजक बनें डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह
बलिया में पलक झपकते ही प्रधानाध्यापक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध
24 July Ka Rashifal : ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री से जानिएं आज का राशिफल