ROAD ACCIDENT में तीन मरे, दो रेफर
On




बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी जहां तीन बुजुर्गों की मौत Road Accident में हो गई, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
रविवार की भोर में मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती हरिओम पांडेय पुत्र राम मिलान पाण्डेय को देखकर चालक समेत पांच लोग कार से वापस लौट रहे थे। नेशनल हाइवे 28 पर पटेल चौरहे के पास वे दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना इतनी तेज थी कार के परखचे उड़ गए। कार में सवार राममिलन पांडेय (64), सभापति पांडेय (61) व राजमणि पांडेय (63) की मौत हो गई। कार चालक लालचंद्र (47) पुत्र रामयज्ञ व आदित्य पाण्डेय (46) पुत्र राजमणि पांडेय को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
Tags: बस्ती

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Dec 2025 11:54:10
जापान से बिहार तक रिश्तों की यह डोर न केवल दो दिलों के मिलन की कहानी है, बल्कि यह सामाजिक...



Comments