दामाद पर आया सास का दिल, रात के अंधेरे में खिला रहे थे गुल ; तभी...
Bihar News : दिल लगी दीवार से तो हूर क्या चीज है... दिल है कि मानता नहीं, प्यार दीवाना होता है...। ऐसे कितने जुमले हैं जिन्हें इश्क की राह पर चल रहे प्रेमी प्रेमिका मन्त्र की भांति दोहराते रहते हैं। ऐसे लोग अक्सर प्यार में अंधे होकर रिश्तों का ताना-बाना और मर्यादा भी भूल जाते हैं। बिहार के जमुई से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर उसके रिश्ते की सास का दिल आ गया। रात के अंधेरे में दोनों गुल खिलाते पकड़े गए तो जमकर मार पड़ी।
यह मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत एक गांव का है। एक ग्रामीण युवक की शादी हुई। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इसी बीच युवक की मामी सास को उसी से प्यार हो गया। मामी सास ने डोरे डालकर युवक को दामाद से अपना आशिक बना लिया। कुछ दिनों में ही दोनो काफी करीब आ गए और अकेले में मिलने गये।
प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि युवक अपनी पत्नी से झूठ बोलकर रात के अंधेरे में सास के घर पहुंच गया। लेकिन, गांव के कुछ युवकों ने उसे आते हुए देख लिया। युवकों को पहले से उसके चाल चलन पर शक था। सास से अवैध रिश्ते की भनक भी उन्हें लग गई थी। सभी युवक छिप कर बैठ गए और युवक को जाने दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर सास और दामाद छुपकर रंगरेलियां मनाने लगे। इसी बीच छिप युवक आ धमके और पिटाई शुरू कर दी।
भीड़ में शामिल लोगों ने युवक को पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। मामले की जानकारी उसकी पत्नी को दी गई। वह भी मौके पर पहुंच गई और झाड़ू से अपने पति की जमकर पिटाई की। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। किसी पक्ष की ओर।से पुलिस को मामले में शिकायत नहीं की गयी है।
Comments