Q4 Results : धुआंधार मुनाफा कमाकर इस बैंक ने रचा इतिहास, 215% डिविडेंड का ऐलान

Q4 Results : धुआंधार मुनाफा कमाकर इस बैंक ने रचा इतिहास, 215% डिविडेंड का ऐलान

Q4 Results: जम्मू और कश्मीर बैंक(Jammu and Kashmir Bank) के नतीजे जारी हो गए है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, प्राइवेट बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,767 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सर्वाधिक वार्षिक मुनाफा दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। Q4FY24 में बैंक का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 638.67 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 476.33 करोड़ रुपये था। यह भी तिमाही मुनाफे का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पिछले साल हासिल किए गए मुनाफे के अपने उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, वित्त वर्ष 2023-24 में नेट मुनाफा 48% बढ़कर 1,767 करोड़ रुपये रहा. बैंक की कुल आय 5,502.09 करोड़ रुपये से 10% बढ़कर 6,029.17 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष में इसने 1,197 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बैंक की कुल जमा सालाना आधार पर 10.44% बढ़कर 31 मार्च, 2024 तक 1,34,774.89 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,22,037.74 करोड़ रुपये थी। वित्तवर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में इसका नेट अग्रिम 14% बढ़कर 93,762.51 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 82,285.45 करोड़ रुपये था।

बैंक इस साल लगभग 236.75 करोड़ रुपये का उच्चतम डिविडेंड भुगतान करके अपने शेयरधारकों के साथ ऐतिहासिक लाभ साझा करेगा। बैंक ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। प्राइवेट बैंक ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 2.15 रुपये यानी 215 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

शुक्रवार को शेयर 0.43 फीसदी बढ़कर 139.25 के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 152.45 और लो 53.05 है। बैंक का मार्केट कैप 15,333.97 करोड़ रुपये है। स्टॉक रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इसने 125 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि 2 वर्ष में स्टॉक का रिटर्न 355 फीसदी और 3 साल में 480 फीसदी है।

यह भी पढ़े लोकसभा चुनाव 2024 : चौथे चरण का मतदान शुरू, मैदान में है ये दिग्गज

Post Comments

Comments

Latest News

Road Accident in Ballia : बाइक सवार की टूटी सांस, परिवार में मचा कोहराम Road Accident in Ballia : बाइक सवार की टूटी सांस, परिवार में मचा कोहराम
बैरिया, बलिया : बैरिया कस्बा अंतर्गत बदूरहा मोहल्ला निवासी बनारसी यादव (50) की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की देर रात...
बलिया : मां-बाप का इकलौता बेटा था शिवा, ऐसे झपट ले गई मौत
JNCU BALLIA : विश्वविद्यालयी परीक्षा में पकड़े गये तीन नकलची
विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए दें आशीर्वाद : नीरज शेखर
इन तिथियों में बदले रूट पर चलेगी राजधानी समेत तीन ट्रेनें
बलिया : टाउन इण्टर कालेज के छात्रों ने कुछ यूं दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
बलिया : ग्रीष्मावकाश के मद्देनजर बहुत जरूरी है बीएसए का यह आदेश