रेलवे ने इन ट्रेनों की बदली समय-सारिणी, यात्रा से पहले देख लें संचलन समय
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में संशोधन किया जा रहा है। फलस्वरूप इन विशेष गाड़ियों का संचलन संशोधित समयानुसार किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है किया है कि वे यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व गाड़ी के संचलन समय की जानकारी प्राप्त कर लें।
-02565 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 04 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक दरभंगा से प्रतिदिन 08.26 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 09.35 बजे, मुजफ्फरपुर 10.25, हाजीपुर से 11.25 बजे, सोनपुर से 11.38 बजे, छपरा से 12.55 बजे, सीवान से 13.50 बजे, देवरिया सदर से 14.43 बजे, गोरखपुर से 16.00 बजे, बादशाहनगर से 20.17 बजे, ऐशबाग से 21.10 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 22.58 बजे छूटकर नई दिल्ली 05.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर, 2020 से प्रतिदिन नई दिल्ली से 13.00 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 18.15 बजे, ऐशबाग से 20.10 बजे, बादशाहनगर से 20.38 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 01.05 बजे, देवरिया सदर से 02.01 बजे, सीवान से 03.03 बजे, छपरा से 04.23 बजे, सोनपुर से 05.26 बजे, हाजीपुर से 05.41 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.35 बजे तथा समस्तीपुर से 08.18 बजे छूटकर दरभंगा 09.30 बजे पहुंचेगी।
-02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 04 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 11.35 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 12.04 बजे, महेशी से 12.16 बजे, चकिया से 12.27 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 12.53 बजे, सगौली जं0 से 13.10 बजे, बेतिया से 13.29 बजे, नरकटियागंज से 14.20 बजे, हरिनगर से 14.38 बजे, बगहा से 15.05 बजे, सिसवा बाजार से 17.05 बजे, कप्तानगंज से 17.26 बजे, गोरखपुर से 18.40 बजे, लखनऊ से 23.40 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 04.50 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 07.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर,2020 से अगली सूचना तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.45 बजे, लखनऊ से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 03.55 बजे, कप्तानगंज से 04.43 बजे, सिसवा बाजार से 05.06 बजे, बगहा से 06.03 बजे, हरिनगर से 06.27 बजे, नरकटियागंज से 06.52 बजे, बेतिया से 07.20 बजे, सुगौली से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.07 बजे, चकिया से 08.58 बजे, महेषी से 09.16 बजे तथा मोतीपुर से 09.46 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 12.15 बजे पहुंचेगी।
-09305 डाक्टर अम्बेडकरनगर-कामाख्या साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को डाक्टर अम्बेडकर नगर से 12.45 बजे प्रस्थान कर इन्दौर जं0 बीजी से 13.45 बजे, देवास से 14.28 बजे, उज्जैन से 15.35 बजे, शुजलपुर से 16.59 बजे, संत हरदाराम नगर से 18.25 बजे, विदिशा से 19.48 बजे, बीना से 21.05 बजे, ललितपुर से 21.51 बजे, झांसी से 23.15 बजे, दूसरे दिन उरई से 00.45 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.05 बजे, लखनऊ से 05.45 बजे, सुल्तानपुर से 08.10 बजे, जौनपुर सिटी से 09.15 बजे, वाराणसी से 11.45 बजे, औड़िहार से 12.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.01 बजे, बलिया से 14.00 बजे, छपरा से 15.45 बजे, हाजीपुर से 17.10 बजे, बरौनी से 19.20 बजे, बेगूसराय से 19.38 बजे, खगड़िया से 20.31 बजे, मानसी से 20.43 बजे, नौगछिया से 21.31 बजे, कटिहार से 23.45 बजे, तीसरे दिन किशनगंज से 01.35 बजे, न्यूजलपाईगुड़ी से 03.45 बजे, बीन्नागुरी से 06.05 बजे, हसीमआरा से 06.43 बजे, अलीपुर द्वार से 07.50 बजे, कोकराझार से 08.52 बजे तथा न्यू बोगाईगांव से 10.20 बजे छूटकर कामाख्या 13.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09306 कामाख्या-डाक्टर अम्बेडकर नगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 06 दिसम्बर,2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान कर न्यू बोगाईगांव से 08.35 बजे, कोकराझार से 09.05 बजे, अलीपुर द्वार से 10.02 बजे, हसीमआरा से 10.46 बजे, बीन्नागुरी से 11.23 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 13.55 बजे, किशनगंज से 15.00 बजे, कटिहार से 17.30 बजे, नौगछिया से 18.19 बजे, मानसी से 19.02 बजे, खगड़िया से 19.14 बजे, बेगूसराय से 19.42 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, छपरा से 23.50 बजे, दूसरे दिन बलिया से 01.31 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.45 बजे, औड़िहार से 03.20 बजे, वाराणसी से 05.10 बजे, जौनपुर सिटी से 06.10 बजे, सुल्तानपुर से 08.20 बजे, लखनऊ से 12.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 14.20 बजे, उरई से 16.00 बजे, झांसी से 18.55 बजे, ललितपुर से 20.11 बजे, बीना से 21.30 बजे, विदिशा से 22.00 बजे, संत हरदाराम नगर से 23.45 बजे, तीसरे दिन शुजलपुर से 01.12 बजे, उज्जैन से 03.15 बजे, देवास से 03.58 बजे तथा इन्दौर जं0 बीजी से 05.25 बजे छूटकर डाक्टर अम्बेडकरनगर 06.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 04, पैण्ट्रीकार का 01 तथा एलडब्ल्यूएलआरआरएम के 02 कुल 22 कोच लगेंगे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments