10 दिसम्बर से संशोधित समय सारिणी पर चलेगी यह ट्रेन
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में नई समय-सारिणी के अनुसार संशोधन किया जा रहा है। फलस्वरूप संशोधित समयानुसार 05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी 10 दिसम्बर, 2020 से डिब्रूगढ़ एवं लालगढ़ से चलायी जायेगी। यात्री असुविधा से बचने के लिए आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
-05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ दैनिक विशेष गाड़ी डिब्रूगढ से प्रतिदिन 10.20 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 11.15 बजे, भोजो से 12.13 बजे, सिमालगुड़ी से 12.43 बजे, मरियानी से 13.50 बजे, फरकटिंग से 14.52 बजे, सरूपथार से 15.22 बजे, दीमापुर से 16.00 बजे, दीफू से 16.38 बजे, लमडिंग से 17.35 बजे, होजई से 18.12 बजे, चपरमुख से 19.00 बजे, जागीरोड से 19.50 बजे, गुवाहाटी से 21.58 बजे, कामाख्या से 22.20 बजे, रंगिया से 23.10 बजे, दूसरे दिन बारपेटा रोड से 00.09, न्यू बोगाईंगांव से 01.15 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 02.50 बजे, न्यू कूच बिहार 03.20 बजे, धूपगुड़ी से 04.12 बजे, जलपाई गुड़ी रोड से 04.57 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 06.25 बजे, अलुआबारी रोड से 07.10 बजे, किशनगंज से 07.43 बजे, डालकोल्हा से 08.07 बजे, बरसोई जं. से 08.40 बजे, आजमनगर रोड से 08.55 बजे, कटिहार जं0 से 11.00 बजे, नवगछिया से 11.50 बजे, थानाबीहपुर से 12.05 बजे, मानसी जं. से 12.40 बजे, खगड़िया जं. से 12.52 बजे, बेगूसराय से 13.25 बजे, बरौनी जं. से 14.25 बजे, दलसिंह सराय से 14.54 बजे, समस्तीपुर से 15.40 बजे, मुजफ्फपुर से 16.40 बजे, हाजीपुर से 17.35 बजे, छपरा से 19.45 बजे, सीवान से 21.06 बजे, भटनी से 21.59 बजे, देवरिया सदर से 22.23 बजे, गोरखपुर से 23.45 बजे, तीसरे दिन खलीलाबाद से 00.28 बजे, बस्ती से 00.57 बजे, मनकापुर से 01.45 बजे, गोण्डा से 02.20 बजे, बाराबंकी से 03.55 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 05.30 बजे, बालामऊ जं. से 07.05 बजे, हरदोई से 07.40 बजे, शाहजहाँपुर से 09.18 बजे, बरेली से 10.32 बजे, रामपुर से 11.30 बजे, मुरादाबाद से 12.30 बजे, अमरोहा से 13.05 बजे, हापुड़ से 14.11 बजे, पिलखुआ से 14.27 बजे, गाजियाबाद से 15.08 बजे, दिल्ली 16.10 बजे, दिल्ली किषनगंज से 16.24 बजे, शकूरबस्ती से 16.38 बजे, नांगलोई से 16.48 बजे, बहादुरगढ़ से 17.01 बजे, रोहतक से 17.37 बजे, जिन्द से 18.17 बजे, नरवाना से 18.44 बजे, टोहना से 19.06 बजे, जाखल से 19.24 बजे, बरेटा से 19.38 बजे, बुधलाडा से 19.53 बजे, मनसा से 20.08 बजे, मौर से 22.24 बजे, भटिंडा जं. 22.00 बजे, मण्डीदववाली से 22.33 बजे, संगरिया से 22.57 बजे, चैथे दिन हनुमानगढ़ जं. 00.15 बजे, पीलीबैगन से 00.38 बजे, सूरतगढ़ से 01.15 बजे, महाजन से 02.03 बजे तथा लुकारांसर से 02.35 बजे छूटकर लालगढ़ 04.10 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ दैनिक विषेष गाड़ी 10 दिसम्बर, 2020 से प्रतिदिन लालगढ़ से 19.50 बजे प्रस्थान कर लुकारांसार से 20.47 बजे, महाजन से 21.19 बजे, सूरतगढ़ जं. 22.40 बजे, पालीबैगन से 23.05 बजे, हनुमानगढ़ से 23.35 बजे, दूसरे दिन संगारिया से 00.01 बजे, मण्डीदेवाली से 00.27 बजे, भटिंडा से 02.00 बजे, मौर से 02.26 बजे मनसा से 02.42 बजे, बुधलाडा से 02.57 बजे, बरेटा से 03.11 बजे, जाखल से 03.26 बजे, टोहाना से 3.39 बजे, नरवाना जं. से 04.00 बजे, जींद से से 04.29 बजे, रोहतक से 05.15 बजे, बहादुरगढ़ से 05.50 बजे, शकूरबस्ती से 06.28 बजे, दिल्ली किशनगंज से 06.42 बजे, दिल्ली से 07.25 बजे, गाजियाबाद से 08.12 बजे, पिलखुआ से 08.40 बजे, हापुड़ से 08.56 बजे, अमरोहा से 09.55 बजे, मुरादाबाद से 11.03 बजे, रामपुर से 11.33 बजे, बरेली से 12.30 बजे, शाहजहाँपुर से 13.48 बजे, हरदोई से 15.12 बजे, बालामऊ से 15.44 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.00 बजे, बाराबंकी से 18.51 बजे, जरवलरोड से 19.29 बजे, गोण्डा से 20.25 बजे, मनकापुर से 20.49 बजे, बस्ती से 21.48 बजे, खलीलाबाद से 22.18 बजे, गोरखपुर से 23.45 बजे, तीसरे दिन देवरिया सदर से 00.47 बजे, भटनी से 01.15 बजे, सीवान से 02.30 बजे, छपरा से 04.00 बजे, हाजीपुर से 05.28 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.23 बजे, समस्तीपुर से 07.25 बजे, दलसिंह सराय से 07.50 बजे, बरौनी जं0 से 08.55 बजे, बेगूसराय से 09.13 बजे, खगड़िया से 09.50 बजे, मानसी से 10.06 बजे, थानाबिहपुर जं. से 10.43 बजे, नवगछिया से 10.58 बजे, कटिहार जं0 से 13.35 बजे, आजमनगर रोड से 14.23 बजे, बरसोई से 14.42 बजे, डालकोल्हा से 15.07 बजे, किषनगंज से 15.40 बजे, अलुआबारी रोड से 16.07 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 17.55 बजे, जलपाई गुड़ी रोड से 19.07 बजे, धूपगुड़ी से 19.37 बजे, न्यू कूचबिहार से 20.50 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 21.15 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 23.25 बजे, चैथे दिन बरपेटा रोड से 00.07 बजे, रंगिया जं. से 01.20 बजे, कामाख्या से 02.35 बजे, गुवाहाटी से 03.10 बजे, जागीरोड से 04.06 बजे, चपरमुख से 04.52 बजे, होजई से 05.51 बजे, लमडिंग से 07.00 बजे, दीफू से 07.33 बजे, दीमापुर से 08.35 बजे, सरूपथा से 09.08 बजे, फरकटिंग से 10.42 बजे, मरियानी जं0 से 11.40 बजे, सिमालगुड़ी से 12.45 बजे, भोजो से 13.15 बजे तथा न्यू तिनसुकिया से 14.35 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 15.35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा पेंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments