धनतेरस : बलिया में दुकानदार को चकमा देकर लाखों का आभूषण ले उड़े टप्पेबाज
बांसडीह, बलिया। बड़ी बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान 'कन्हैया अलंकार मंदिर' में बुधवार की शाम पहुंचे दो टप्पेबाजों ने लाखों रुपए का आभूषण दुकानदार को चकमा देकर उड़ा लिया।
पीड़ित दुकानदार के मुताबिक बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से दो युवक कन्हैया अलंकार मंदिर पर पहुंचे और दुकानदार रमेश सोनी से आभूषण दिखाने को कहा। दुकानदार दोनों युवकों को आभूषण दिखाने लगा।आभूषण देखने के दौरान ही एक युवक कुछ आभूषण दिखाने के नाम पर दुकान से बाहर चला गया तथा दूसरा युवक अपने हाथ में कुछ केमिकल लगाकर दुकानदार से बात करने लगा। इसी बीच मौका पाकर दुकानदार की हाथ को अपने हाथों से छु लिया, जिससे केमिकल उसके शरीर में लग गया उसके कुछ ही देर बाद दुकानदार की मनोस्थिति खराब हो गयी। दुकानदार की स्थिति को देख दूसरा युवक दुकानदार द्वारा दिखाए गए सभी आभूषणों को समेट कर आराम से मोटरसाइकिल से फरार हो गया। कुछ देर बाद दुकानदार का दिमाग काम किया तो उसने अपने आभूषण को खोजना शुरू किया, लेकिन कुछ मिला नही। दुकानदार ने बताया कि 50 ग्राम सोने का आभूषण गायब है। उसने हो हल्ला कर शोर मचाया। आसपास के दुकानदारों ने उपस्थित सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए युवकों को देखा। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे गहनता पूर्वक छानबीन करने में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवकों द्वारा दुकानदार से ठगी की सूचना मिली है।प्रकरण की जांच चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
विजय गुप्ता
Comments