गड़ारी नाला बलिया को करेगा जलजमाव मुक्त, खुदाई शुरू
On
बलिया। सुरहा ताल के किनारे खेतों में बरसात के मौसम में लंबे समय तक होने वाले जलभराव से राहत दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कटहल नाले के साथ अब गड़ारी नाला की भी सफाई व खुदाई शुरू हो गई है। संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने गुरुवार को बकायदा पूजन-अर्चन कर खुदाई के कार्य का शुभारंभ किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात का मौसम आ गया है, इसलिए कार्य में तेजी बनाए रखा जाए। इस बात का भी खास ध्यान रहे कि खुदाई का कार्य मानक के अनुरूप हो।
उन्होंने कहा कि भारी बरसात की वजह से सुरहा ताल के किनारे खेतों में लंबे समय तक जलजमाव की समस्या पिछले दो वर्षों से देखने को मिल रही है। इसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है। किसान हित में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हम सब गंभीर हैं। सुरहा ताल से जुड़े नालों की सफाई व खुदाई हो जाने से निश्चित रूप से काफी हद तक समस्या का समाधान निकलने की संभावना है। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 70 वर्षों में इस नाले की अच्छी तरह खुदाई कभी नहीं हुई, जो कि अत्यंत जरूरी था। राज्यमंत्री के इस प्रयास की सबने सराहना की। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता विवेक सिंह, भानु प्रताप सिंह, प्रधान पिंटू सिंह, विमलेश सिंह, पूर्व प्रधान नित्यानन्द, अचरज सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments