तीन दोस्तों की मौत : बलिया में बिजली विभाग के चार अधिकारियों पर मुकदमा
On
बैरिया, बलिया। शोभाछपरा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत मामले में दलजीत टोला निवासी लवकुश सिंह की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने बिजली विभाग चार अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें विद्युत वितरण चार के अधिशासी अभियंता एके गौतम, अवर अभियंता अभिराम प्रणव, उपखंड अधिकारी संतोष चौधरी व स्टेशन इंचार्ज बरमेश्वर यादव शामिल है।
तहरीर में बताया गया है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर बैरिया से अपने घर जा रहे थे, तभी लालझरी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज शोभा छपरा के सामने जर्जर तार गिर गया। तार में विद्युत प्रवाह था। इससे दलजीत टोला निवासी अनुज सिंह पुत्र सुनील सिंह, सूर्यप्रकाश उर्फ छोटू पुत्र मिथलेश सिंह उर्फ भूटेली तथा सोनू गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। कई बार जर्जर तार के संबंध में विभागीय अधिकारियों के पास ग्रामीणों ने शिकायत भी किया था, परंतु इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मृतक के परिजनों को बिजली विभाग से छः-छः लाख की सहायता राशि दी जायेगी। इस सन्दर्भ में दिल्ली में मौजूद सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से वार्ता के बाद मृतकों के परिजनों को जानकारी दी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments