बलिया : कनक की पहल, WhatsApp ग्रुप सुलझायेगा 'आधी आबादी' की समस्या

बलिया : कनक की पहल, WhatsApp ग्रुप सुलझायेगा 'आधी आबादी' की समस्या


बलिया। तहसीली स्कूल के सभागार में सुश्री कनक चक्रधर के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं  पुष्पाअर्चन से हुआ। वक्ता के रूप में विभिन्न क्षेत्रों की सफल एवं जुझारू महिलाओं ने प्रतिभाग कर अपने अनुभव शेयर की।  

अध्यक्षता कर रही श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ने कहा कि आज भी समाज में महिलाएं असमानता का शिकार है, जिसे दूर करने की आवश्यकता है। एशियन गोल्ड मेडलिस्ट प्रीती गुप्ता ने  खिलाड़ी जीवन के संघर्ष से बालिकाओं को प्रेरणा देने की कोशिश की। शिक्षका अलका उपाध्याय ने बालिका सुरक्षा कैसे करें, इसकी जानकारी दी। वसुंधरा राय ने महिला और पुरुष की बराबर भागीदारी से समाज के विकास की बात रखी। कार्यक्रम आयोजक एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में कनक चक्रधर ने बालिकाओं के समक्ष विस्तार से जेंडर गैप एवं इसके प्रभाव को रखा।मिशन शक्ति के अंतर्गत इनके द्वारा पूर्व छात्राओं का एक वॉट्सप समूह बनाया गया, जहां बालिकाएं अपनी पढ़ाई, रोज़गार या ब्यक्तिगत समस्याओं को साझा कर सकेगी। बालिकाओं को उचित मार्गदर्शन एवं उनकी समस्याओं का निदान भी इस मंच के माध्यम से करने का प्रयास किया जायेगा।संचालन शिक्षिका कुमारी चिंता ने की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक सहयोग गायक अनिल मिश्रा ने किया। मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व छात्राओं ने बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े सीयर में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न : ब्लाक प्रमुख, SDM, BDO और BEO ने बढ़ाया परिषदीय बच्चों का उत्साह

Post Comments

Comments