बलिया : पूर्व MLA के कोल्ड स्टोर से शराब बरामद

बलिया : पूर्व MLA के कोल्ड स्टोर से शराब बरामद


मनियर, बलिया। मनियर पुलिस व स्वाट टीम ने मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर में बंद पड़े कोल्ड स्टोर से 52 पेटी व तीन बोरी में शराब बरामद करने के साथ ही तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोल्ड स्टोर एक पूर्व विधायिका का बताया जा रहा है। 
मनियर पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ल व उनके हमराही और स्वाट टीम के उपनिरीक्षक संजय सरोज तथा उनके हमराही के साथ उक्त कोल्ड स्टोर पर जब पहुंचे तो मौके पर मौजूद अभियुक्त संगम यादव पुत्र चमन यादव (निवासी बिलारी थाना सुखपुरा) को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया। मौके से 52 पेटी में 2496 शीशी व तीन प्लास्टिक की बोरी में 460 शीशी प्रत्येक में 180 मिली लीटर अवैध शराब गोल्डेन ग्रीन व्हिस्की व सुपर स्पीड व्हिस्की तथा 20 खाली शीशी, 14 रेपर व 17 ढक्कन बरामद किया। पूछताछ में संगम यादव ने पुलिस को बताया कि मैं पंचानन यादव पुत्र चंद्रदीप यादव (निवासी जनेऊपुर थाना गड़वार) व अखिलेश यादव पुत्र परमात्मा यादव (निवासी तपनी थाना सुखपुरा) की डीसीएम गाड़ी से आजमगढ़ से हरियाणा निर्मित अवैध शराब लाते हैं। ऊंचे दामों पर बिहार में बेच कर अपने परिवार का निर्वहन करते हैं। उपर्युक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 60 /63 / 72 एक्साइज एक्ट व 419/ 420/ 467/ 468 /471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय चालान भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला थाना मनियर, उपनिरीक्षक संजय सरोज स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक विजय शंकर त्रिपाठी थाना मनियर, हेड कांस्टेबल अतुल राय स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश दुबे स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल नागेंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल विनय कुशवाहा, कांस्टेबल निरंजन कुमार, विजय राय स्वाट टीम, अनिल पटेल स्वाट टीम मौजूद रहे।

वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड